History, asked by ravindrbhil81, 16 days ago

i वायु प्रदूषणा को विस्तार की समझाइये।​

Answers

Answered by Prettyprincess96
1

Answer:वायु प्रदूषण एक ऐसी परिस्थिति है, जिसमें बाह्य वायुमंडल में ऐसे पदार्थ एकत्रित हो जाते हैं जो मनुष्य एवं उसके पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं।" ... इस प्रकार छिड़काव से ये विषैले रसायन वाष्प तथा सूक्ष्म कणों के रूप में वायुमण्डल के विस्तृत क्षेत्र में व्याप्त हो जाते हैं तथा गम्भीर वायु प्रदूषण का कारण बनते हैं।

ExplExplanationExplExplanationanationanation:

Answered by safaltabamel
2

वायु प्रदूषण पूरी वायुमंडलीय हवा में बाहरी तत्वों का मिश्रण है।

बढ़ती हुई जनसंख्या, औद्योगिकीकरण, वाहनों, हवाई जहाजों आदि ने इस मुद्दे को गंभीर पर्यावरण का मुद्दा बना दिया गया है।

हानिकारक रासायनिक तत्व जैसे नाइट्रोजन, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस हवा में मिश्रित हो रही है।

वायु प्रदूषण ग्लोबल वॉर्मिंग का बढ़ने का भी कारण है।

वातावरण का तापमान ग्रीनहाउस गैसों के स्तर के बढ़ने के कारण भी है।

बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण का एक घातक रोगों (कैंसर, हार्टअटैक, अस्थमा आदि) और मृत्यु का कारण बन रहा है।

प्राकृतिक स्त्रोतों ज्वालामुखी विस्फोट, जंगलों की आग, वायरस, बैक्टीरिया आदि के कारण भी वायु प्रदूषण फैलता है।

सामूहिक प्रयासों के द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। वनों की अंधाधुंध कटाई को रोकना चाहिए तथा अधिक से अधिक पेड़ भी लगानी चाहिए जो हमें स्वच्छ हवा प्रदान करते हैं।

hey!!

here is your answer

hope this helps you

Similar questions