Hindi, asked by helpme1010000000000, 5 hours ago

(i)वह जहां भी जाता है, एक नई समस्या खड़ी कर देता है - रेखांकित में कौन सा
उपवाक्य है ?
(क)संज्ञा आश्रित उपवाक्य
(ख) विशेषण आश्रित उपवाक्य
(ग) क्रियाविशेषण आश्रित उपवाक्य
(घ) प्रधान उपवाक्य

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है...

➲ क्रिया विशेषण उपवाक्य

⏩ क्रिया विशेषण उपवाक्य में उपवाक्य प्रधान में प्रयुक्त हुई किसी क्रिया की विशेषता बताता है। यहाँ पर आश्रित उपवाक्य प्रधान वाक्य की क्रिया की विशेषता बता रहा है।  

आश्रित उपवाक्य वे उपवाक्य होते हैं जो किसी वाक्य में प्रधान उपवाक्य पर आश्रित होते हैं।  किसी वाक्य में प्रधान उपवाक्य किसी पर आश्रित नहीं होता अर्थात वो स्वतंत्र होता है और उसकी क्रिया मुख्य क्रिया होती है, लेकिन उस पर आश्रित दूसरा उपवाक्य आश्रित उपवाक्य कहलाता है क्योंकि वह प्रधान उपवाक्य पर आश्रित होता है।  

आश्रित उपवाक्य कि, यदि, जो आदि से प्रारंभ होते हैं। आश्रित उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं।  

  • संज्ञा उपवाक्य  
  • विशेषण उपवाक्य  
  • क्रिया विशेषण उपवाक्य

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions