Hindi, asked by devvatib, 2 days ago

(i) वर्तमान समय में लोग अधिक निष्ठुर और कठोर क्यों हो गए हैं?
(ii) नैतिक ऐक्य किस प्रकार स्थापित किए जा सकते हैं?
NM-34B​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ वर्तमान समय में लोग अधिक निष्ठुर और कठोर क्यों हो गए हैं ?

✎... वर्तमान समय में लोग अधिकतम निष्ठुर और कठोर इसलिए हो गए हैं क्योंकि लोगों में संवेदना खत्म होने लगी हैं। समाज में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और सब लोग एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हैं।  इसी कारण लोग अधिक निष्ठुर और कठोर होते जा रहे हैं क्योंकि उन्हें दूसरे से हर हाल में आगे निकलना है। इस होड़ में उन पर मानसिक तनाव हावी होने लगा है, जो चिड़चिड़ाहट को जन्म देने लगा है। आगे निकलने की ये प्रतिस्पर्धात्मक होड़ कटुता उत्पन्न करती है, और लोग निष्ठुर और कठोर होते जा रहे हैं।  

इसलिये संवेदनशीलता का अभाव लोगों के कठोर और निष्ठुर होने का मुख्य कारण है।

(ii) नैतिक ऐक्य किस प्रकार स्थापित किए जा सकते हैं?

✎...  नैतिक ऐक्य आपसी प्रेम, भाईचारे और सदाचरण से ही स्थापित किये जा सकते हैं। जीवन यदि नियम और अनुशासन से बंधा होगा तो सदाचरण का पालन करना ही आसान होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions