Hindi, asked by huzaifakanchwala153, 3 months ago

(i) वर्तमान दौर में इंटरनेट अपने कई उपयोगों
के लिए जाना जाता है । इसने लगभग हर
क्षेत्र को प्रभावित किया है । शिक्षा के क्षेत्र में
इंटरनेट की उपयोगिता का वर्णन करते
लगभग 100-120 शब्दों में निबंध लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
3

(i) वर्तमान दौर में इंटरनेट अपने कई उपयोगों के लिए जाना जाता है । इसने लगभग हर क्षेत्र को प्रभावित किया है । शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट की उपयोगिता का वर्णन करते लगभग 100-120 शब्दों में निबंध लिखिए।​

वर्तमान दौर में इंटरनेट अपने कई उपयोगों के लिए जाना जाता है । इंटरनेट ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है | शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट की उपयोगिता बहुत बढ़ गई है | आज के समय में कोरोना के प्रभाव के कारण स्कूल बंद होने पर इंटरनेट की सहायता से बच्चों ने स्कूल में पढ़ाई की है | इंटरनेट में हर विषय के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाती है |

   बहुत सारी एजुकेशन एप्स आ गई है | एप्स से हम किसी भी विषय के बारे में बहुत अच्छे जानकारी ले सकते है | हम आसानी से पढ़ाई कर सकते है | घर रह कर हम ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है | ऑनलाइन कोर्स कर सकते है | यू ट्यूब में हर विषय के विडिओ देख सकते है , और समझ सकते है | इंटरनेट हमारी बहुत मदद करता है | छोटे-छोटे बक्स आसानी से पढ़ना और लिखना जान सकते है |

आज के समय में इन्टरनेट एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना कोई नहीं रह सकता है और इंटरनेट से टाइम और समय दोनों बच्च जाते है यदि इंटरनेट ना होता तो हम हर काम मैं पीछे होते है |

Similar questions