i want 1-2 paragraphs about the himachal Pradesh folk musician sunil rana
Answers
Explanation:
गद्दियाली नॉन स्टॉप नाटी और ‘नकटी’ से पहचान बनाने वाले सुनील राणा ने कभी सब्जी बेची तो कभी पत्थर भी तोड़े। आर्थिक स्थिति खराब होने पर जमा दो के बाद स्कूल छोड़ दिया था। लेकिन, आवाज ने दिलाई मंजिल। जी हां, हाल ही में उनकी वीडियो ‘नकटी’ को 11 लाख लोगों ने यू-ट्यब पर देखा है, जबकि गद्दियाली नॉन स्टॉप नाटी को तीन मिलियन व्यूज मिले हैं।
साल 2005 से 2018 तक एक दर्जन से अधिक एलबम में 100 से अधिक गीत गा चुके सुनील ने गद्दी समुदाय के विलुप्त होते नुआला (शिव पूजा परंपरा) को भी संजीवनी दी है। साल 2007 में वह अमर उजाला हिमाचल की आवाज के भी विजेता बने हैं। पिता किशन लाल खेतीबाड़ी का काम करते हैं, माता कमला देवी गृहिणी हैं।
घर में आर्थिक तौर पर मदद करने और कॉलेज की फीस के लिए छुट्टियों के दिनों में पत्थर भी तोड़े और बेल्डिंग का काम भी किया। स्कूल छोड़ने के बाद डल झील के समीप 1997 से 1998 तक करीब एक साल सब्जी की दुकान की।
इसी बीच उनके मन में ख्याल आया, क्या मैं इस काम के लिए पैदा हुआ हूं? मुझे तो गायक बनना है। क्योंकि, गाने का शौक तो बचपन से ही था। लेकिन स्कूल के दिनों में मन में झिझक के चलते कभी मंच की सीढ़ी तक नहीं चढ़ी थी।
- Sunil Rana is well known Himachal best singer star from Dharmshala.
- He has released so many albums like Shiv Vivah, Pratha, Parampara etc.Sunil Rana’s main motto to uplift the Gaddi culture in Himachal but also in world wide.
- He has done lot to Gaddi community to give such a beautiful songs.
- He is only person who is promoting gaddi community and launches many traditional songs etc.
- We are very proud of Sunil Rana preformed Himachali songs live in Singapore.
- He is also performedin TEDxDharamsala and you can see his TEDx Dharmshala Video and songsvideo
- Himachal wonders wishing Sunil rana and his music band and wish he would sings so many songs for bollywood. Hope Himachali youth follow him.