Hindi, asked by drashti11760, 3 months ago

I want 1 min speech on Vijay shekhar sharma in hindi​

Answers

Answered by sakshamwrapstar123
2

Answer:

please mark it as brainliest

Explanation:

कभी विजय शेखर के पास नहीं थे खाने के पैसे, ऐसे खड़ी की 1 लाख करोड़ रुपये की Paytm

Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma Success Story) की सफलता की कहानी बेहद दिलचस्प है. उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर अलीगढ़ की एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से निकलकर उन्‍होंने 18 हजार करोड़ रुपए का व्यक्तिगत एसेट क्रिएट किया है.

Video:बिहार में बीच सड़क पर भिड़ा गर्ल्स गैंग, लात-घूंसो के साथ जमकर चले बेल्ट

कभी इस शख्स के पास नहीं थे खाने के पैसे, इस आइडिया से बने 1 लाख करोड़ की कंपनी के मालिक

NEWS18HINDI

LAST UPDATED: SEPTEMBER 10, 2019, 3:30 PM IST

नई दिल्ली. अपनी कमजोरी पर विजय पाकर कैसे सफल हुआ जा सकता है, यह पेटीएम (Paytm Founder) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) से बेहतर शायद ही कोई जानता हो. शर्मा के मुताबिक उनके जीवन में एक दौर ऐसा भी आया था, जब उनके पास खाने के पैसे तक नहीं थे. पेटभर खाने के लिए वह बहाने बनाकर दोस्तों के पास पहुंच जाते थे. इन सब दिक्कतों के बावजूद उन्‍होंने हिम्मत नहीं हारी और दिन-रात मेहनत कर 1 लाख करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी. आपको बता दें कि आज फिर से कई अखबारों की सुर्खियों में विजय शेखर शर्मा है. विजय शेखर शर्मा प्राइवेट बैंक यस बैंक (Yes Bank) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है.

आइए जानें कैसे विजय शेखर शर्मा ने 1 लाख करोड़ रुपये की Paytm खड़ी की...

अमीरों के दौलत को लेकर जानकारी देने वाली फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक, आज विजय शेखर शर्मा की अपनी नेटवर्थ 18,460 हजार करोड़ रुपए से अधिक है. मोबाइल वॉलेट क्रांति लाने में उनकी बड़ी भूमिका मानी जाती है. उनके बारे में कहा जाता है कि वे कभी हार नहीं मानते है. वे साहस बनाए रखने की प्रेरणा चीन की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा और दर्जनों भारतीय समेत दुनियाभर के स्टार्टअप्स को जरूरी फंडिंग करने वाले जापान के सॉफ्टबैक के मासायोशि सॉन से लेते हैं.

ये भी पढ़ें-लंच में आए आइडिया से इस शख्स ने खड़ी की 25000 करोड़ की कंपन

देश के गली-नुक्कड़ पर आज Paytm आसानी से मिल जाता है. (फाइल फोटो)

मिडिल क्लास फैमिली से अरबपति तक का सफर- विजय शेखर शर्मा की सफलता की कहानी बेहद दिलचस्प है. उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर अलीगढ़ की एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से निकलकर उन्‍होंने 18 हजार करोड़ रुपए का व्यक्तिगत एसेट क्रिएट किया है.

हिंदी माध्यम से की पढ़ाई- उनकी शिक्षा सरकारी हिंदी माध्यम के स्कूलों में हुई. दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज में अंग्रेजी नहीं बोल पाने की वजह से उन्हें कई बार बड़ी परेशानी हुई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. डिक्शनरी से हिंदी को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके पढ़ते चले गए. आखिरकार इंग्लिश किताबों और दोस्तों की मदद से विजय ने समय रहते फर्राटा अंग्रेजी बोलना भी सीख लियl

Attachments:
Answered by muskaanharsh998
0

Answer:

please make on brainlist

Explanation:

Similar questions