I want 20 dwand samas in hindi. Plz!!!!!!!!!!!!!!!!
Answers
Answered by
174
20 dwand samaas examples are given below. click on one bye one ,the image will be displayed on the screen and note down to your note book.
i hope this helps.
Attachments:
mecool30:
thnx a lot. Is this ur handwriting?
Answered by
13
द्वंद्व समास |
Explanation:
हिंदी व्याकरण में जब भी 2 शब्दों के आपसी मेल से एक नए शब्द का निर्माण होता है तो उसे समास कहते हैं।
किसी एक समस्त पद को दो सार्थक शब्दों में अलग अलग करना समास विग्रह कहलाता है।
द्वंद्व समास में दोनों पद प्रधान होते हैं और उनके मध्य के 'और' या 'अथवा' आदि समुच्चयबोधक शब्दों का लोप हो जाता है।
द्वंद्व समास के उदहारण निम्नलिखित हैं:
- अपना-पराया - अपना और पराया
- राजा-रंक - राजा और रंक
- अन्न-जल - अन्न और जल
- रात-दिन - रात और दिन
- भला-बुरा - भला और बुरा
- देश-विदेश - देश और विदेश
- छोटा-बड़ा - छोटा और बड़ा
- देश-विदेश - देश और विदेश
- लोटा-डोरी - लोटा और डोरी
- पाप-पुण्य - पाप और पुण्य
- राधा-कृष्ण - राधा और कृष्ण
- आटा-दाल - आटा और दाल
- सीता-राम - सीता और राम
- रुपया-पैसा - रुपया और पैसा
- मार-पीट - मार और पीट
- दूध-दही - दूध और दही
- गौरीशंकर - गौरी और शंकर
- भूल-चूक - भूल या चूक
- खरा-खोटा - खरा और खोटा
- गुण-दोष - गुण और दोष
और अधिक जानें
चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास
brainly.in/question/7396263
स्वरचित का समास विग्रह
https://brainly.in/question/4650335
Similar questions