Hindi, asked by micahjosephine9956, 1 year ago

I want 5 Sentences On Post Office In Hindi...

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

\huge\bold\yellow\underlined\{hey mate!!!!!!!}

सभी बच्चों ने डाक घर तो अवश्य देखा होगा। प्रत्येक डाक घर के बाहर पत्रमंजूषा (लैटरबॉक्स) होती है, जिसका रंग प्रायः लाल होता है। डाक घर डाक से सम्बन्धित कायों का केन्द्र होता है, जिस में अनेक कर्मचारी भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्य करते दिखाई देते डाक घर में पोस्ट कार्ड, अन्तर्देशीय और विदेशीय पत्र और सामान्य लिफाफे बेचने की एक खिड़की होती है। इसी खिड़की से डाक-टिकटें आदि भी मिलती है। खिड़की के अन्दर बैठा कर्मचारी मूल्य लेकर गांहकों को उनकी इच्छानुसार पत्र और टिकटें दे देता है।

इसी प्रकार की और भी खिड़कियां होती हैं। वहां भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए कर्मचारी बैठे होते हैं। कोई रजिस्टरी करता है, कोई मनीआर्डर करता है, कोई सेविंग्ज़ बैंक के लिए पैसे लेता-देता है तो कोई अन्य प्रकार के कार्य करता है। बड़े डाक घर में डाक छांटने के लिए भी कार्य होते हैं। डाक घर से हमें बहुत लाभ हैं। देश या विदेश में बैठे सम्बन्धियों को हम थोड़े से पैसे खर्च करके अपना समाचार दे सकते हैं और उनसे प्राप्त कर सकते हैं। रूपये-पैसे या कोई वस्तू भेजनी हो तो हम मनीआर्डर और पार्सल करके देश-विदेश में कहीं भी भेज सकते हैं।

अपने पास बचे रूपयों को डाक घर के सेविंग्ज़ बैंक में जमा करके हम चोरी आदि के भय से भी बच जाते हैं और हमें ब्याज भी मिल जाता है। आवश्यकता पड़ने पर हम वहां से इच्छानुसार अपने रूपये निकलवा भी सकते हैं। इस प्रकार डाक घर हमारे लिए उपयोगी है। डाक घर में किसी भी काम के लिए जाने पर हमें वहां शोरगुल नहीं करना चाहिए। हमें जो भी कामकाज करवाना हो, पंकित में खड़े होकर करवाना चाहिए। उतावलापन नहीं करना चाहिए। साथ ही ध्यान रखना चाहिए कि कोई व्यकित पैसा छीन कर या जेब कुतर कर न चला जाए।

Similar questions