i want a hindi acknowledgement
Answers
Answer:
हिन्दी परियोजना के लिए आभार प्रकट करना
□ यह परियोजना मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थी । क्योंकि यह मेरी पहली हिन्दी परियोजना थी । इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला ।
इस परियोजना ने मुझे समय का महत्व ही सीखा दिया । शुरू में मैंने इसे हल्के में लिया । फिर क्या था ; बाद में पता चला कि इस परियोजना को पूर्ण करने में 5 दिन ही शेष है । यह परियोजना असंभव - सा प्रतीत होने लगा । लेकिन माता - पिता के विचार ने मेरे हौसलों में जान ला दी । मैंने दिन - रात एक कर दी । जिससे आज यह परियोजना पूर्ण हैं । मैं उनका जीवन - भर अहसान मंद रहूंगा ।
उसके बाद मेरी परियोजना का पूर्ण होने में मदद करने का दूसरा श्रेय अध्यापकों को जाता हैं , जिन्होंने मुझ पर विश्वास कर मेरी मनपसंद भाषा हिंदी पर परियोजना बनाने का अवसर प्रदान किया । और मेरे कुछ मित्र भी धन्यवाद के हकदार हैं , जिन्होंने मेरी अत्यंत मदद की
मैं आप सबका सहृदय आभारी रहकर भविष्य में कोई भी मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा ।
आप सबका बहुत - बहुत धन्यवाद ।
( आपका नाम।