Hindi, asked by lalitTripathi, 1 year ago

i want a hindi essay on cricket (in hindi)

Answers

Answered by mericbalak
3
क्रिकेट एक मैदान मे खेलने वाला खेल है । सर्वप्रथम क्रिकेट लगभग 16वी शताब्दी मे इंग्लैंड मे खेला गया था । 

दुनिया मे खेल जाने वाले लोकप्रिय खेलो मे से एक क्रिकेट भी है। क्रिकेट मे 11 खिलाड़ियो वाली दो टीमे होती है। इस खेल मे बैट , बॉल, स्टम्प , गिल्ली आदि का इस्तेमाल किया जाता है। 

मैदान के बीचों-बीच एक आयताकार स्थान जिसे पिच कहते है ,वहाँ एक टीम बॉलिंग एवं फील्डिंग करती है और दूसरी टीम बैटिंग करती है। एक टीम का बोलर बॉल को दूसरी टीम के बैट्समेन की तरफ फेंकता है , जिसे बैट्समेन अपने बैट से ज़्यादा से ज़्यादा दूर मारने की कोशिश करता है। इसी बीच जब तक बॉल फील्डिंग कर रहे किसी खिलाड़ी द्वारा पकड़कर स्टम्प तक नहीं पहुंचाई जाती तब तक, बैट्समेन का जोड़ा दौड़कर रन बनाता रहता है। बैट्समेन तब तक खेलता है जब तक कि वह दूसरी टीम द्वारा आउट नहीं हो जाता। इस खेल मे बैट्समेन को आउट करने के भी कई तरीके होते है जैसे- रन आउट , कैच आउट , बोल्ड , स्टंपिंग आदि । एक बॉलर एक बार मे केवल 6 बॉल ही फेंक सकता है , इन 6 बॉल के समूह को ओवर कहा जाता है। 

रिकेट तीन तरह से खेला जा सकता है – टेस्ट मैच , एकदिवसीय मैच एवं ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच। टेस्ट मैच 5 दिन तक खेला जाता है। एकदिवसीय मैच प्रति टीम 50 ओवेर तक एवं ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच प्रति टीम  20 ओवेर तक खेला जाता है।  प्रतियोगिताए है। क्रिकेट मुख्य रूप से भारत , इंग्लैंड , आस्ट्रेलिया , पाकिस्तान ,श्रीलंका , न्यूजिलेंड, दक्षिण अफ्रीका आदि मे खेला एवं देखा जाता है ।
Similar questions