Hindi, asked by Zema34681, 8 months ago

I want a letter Pitaji se cycle kharidne ke liye Patra likhe adress makhanpur

Answers

Answered by stutikirti5
0

दिनांक: 19.09.2020 समय: 7:00 pm

मखनपुर

आदरणीय पिताजी,

चरण स्पर्श।

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि आप भी कुशलपूर्वक होंगे। मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है। दोस्त भी सहायता करते हैं। हाल ही में जो ट्यूशन पकड़ा था वो भी अच्छा है। बस समस्या ये है की काफी दूर है। पास में कोई अच्छा था ही नही। मुझे पता है घर में अभी स्थिति सही नही है। उपर से मेरा बाहर रहने का खर्च। पर पिता जी मुझे साइकिल की अत्यंत आवश्यकता है, कृपया मेरे लिये एक साइकिल खरीद दें। मैं आपको आश्वाशन दिलाता हूँ कि मन लगा के पढ़ाई करूंगा। माँ को प्रणाम कहिएगा।

आपका बेटा

( नाम)

Similar questions