I want a nice hindi moral story
Answers
एक गाँव में एक आदमी अपनी छोटी सी दुकान चलाकर अपना गुजारा करता था। एक दिन देर रात को वो अपनी दूकान बंद करके घर जा रहा था। रास्ते में उसे कुछ चोर मिले। उस आदमी ने उनसे पूछा की इतनी रात को आप सब कहाँ जा रहे है। एक चोर बोला की भाई हम सौदागर है और माल खरीदने जा रहे है। यह सुनकर वह आदमी बोला की इतनी रात को तुम कौन सा माल खरीदने जा रहे हो। माल नकद खरीदोंगे या फिर उधार लोगें। उस चोर ने कहा – भाई पैसे तो देने ही नहीं है।यह सुनते ही उस आदमी को आश्चर्य हुआ और वह सोचने लगा की ऐसा कौन सा काम है। जिसमे बिना पैसे के ही माल मिल जाता है। कुछ देर सोचने के बाद वह आदमी बोला की आप लोग मुझे भी अपने साथ ले चलो। मैं भी यह काम सीखना चाहता हूँ। चोरो ने कहा – ठीक है चलो। कुछ दूर चलने के बाद उस आदमी ने कहा – मुझे इस काम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आप मुझे बता दीजिए, यह काम कैसे किया जाता है।एक चोर बोला – जो भी हम तुम्हें बताने वाले है उसे एक कागज पर अच्छी तरह लिख लो। उस आदमी ने कहा – ठीक है बताइये। चोर बोला लिखो – ” किसी के घर के पिछवाड़े चुपचाप सेंध लगाना, दबें पाँव घर में घुसना, जो भी हो सब इकट्ठा कर लेना, न मकान मालिक से पूछना और न ही उसे पैसे देना, चुपचाप सब कुछ समेटकर अपने घर ले जाना। “ उस आदमी ने ये सब कुछ एक काग