i want a paragraph on samaj seva in hindi
Answers
Answered by
2
koi भी कार्य सौ फीसदी सही या गलत नहीं हो सकता. क्योंकि इस पृथ्वी पर हर प्राणी का जीवन कुछ इस तरह से है कि बिना किसी दूसरे के शोषण और हिंसा के उसका अस्तित्व बच ही नहीं सकता. जब हम एक बिल्ली की जान बचा रहे होते हैं तब भी हम अनजाने में ही सही हजारों चूहों की जान को ख़तरे में डाल रहे होते हैं. इसके साथ ही हमारा हर कार्य चलना-उठना, बैठना, खाना-पीना, यहाँ तक कि सांस लेना भी असंख्य जीवों की मृत्यु पर ही संभव है. यह बात हर कार्य पर लागू है फिर चाहे वह सेवा ही क्यों न हो. ऐसे में जो चीज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है वह है कार्य करने के पीछे के भाव. इसी के चलते कुछ कार्य बंधन बन जाते हैं तो कुछ मुक्ति.
Similar questions