Hindi, asked by diyadevna32, 7 months ago

i want a short and good moral story in hindi

Answers

Answered by LeeshaMogha
1

Answer:

एक बार की बात है। एक जंगल में चार गायों का झुंड रहता था। वह 4 गए बहुत ही अच्छी मित्र थी। उनके एकता को देखकर कोई भी जंगली जानवर उन पर हमला करने का साहस नहीं जुटा पाता था। लेकिन इसके बावजूद उन उन चारों गायों पर एक खूंखार शेर की नजर थी ।शेर हमेशा उन्हें खाने की ताक में लगा है, तथा एक बार उन चारों गायो में बहुत लड़ाई हुई और उन चारों ने निर्णय किया कि वह अब एक साथ नहीं रहेंगे और वह दोस्त भी नहीं रहेंगे अलग अलग रहेंगे। शेर को जब इस बात का पता चला कि वह 4 गए अलग-अलग हो चुकी है ।खाने का निर्णय क्या और शेर ने उन पर हमला कर दिया और शेर उन्हें खा गया।

Explanation:

कहानी कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि कि हमें एकता में रहना चाहिए और एकता में शक्ति है।

Similar questions