Hindi, asked by ronal14, 9 months ago

i want a speech on janmashtami in hindi including poem and quotes in 120 words​

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

भगवान श्री कृष्ण जिन्हें हम गोविंद , बाल गोपाल , कान्हा , लड्डू गोपाल , मोहन ,  मुरली मनोहर , नंदलाल , वासुदेव , गोवर्धन ,  देवाकीनन्दन , श्याम बहुत सारे नाम जिन्हें प्यार से हम इन्हें कृष्णा कहते है |  

जन्माष्टमी, भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन अगस्त के महीने में भारत में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। भगवान कृष्ण का जन्मदिन हम बहुत धूम-धाम से  मनाते है | इस दिन सब भगवान के लिए व्रत रखते है , कीर्तन करते है |  राधा-कृष्ण की मूर्तियों का शृंगार करके , उन्हें छप्पन प्रकार के भोग लगा कर उनके सामने भजन-कीर्तन, नृत्य-गायन करते हैं ।

कृष्ण नटखट तुम, नखराले तुम,

न्याय प्रिय तुम, वरदानी तुम ।  

भटके हुए को राह दिखाने वाले,

ओ मेरे प्यारे कृष्ण मुरारी ।।  

मेरे बल गोपाल  , माखन चोर |  

Similar questions