Hindi, asked by kulhariasandeep95, 5 months ago

I want an essay of if i was a captain of indian cricket team in hindi

Answers

Answered by ereddykarthik
0

Answer:

If Iwas a captian of Indian cricket team

Explanation:

If I was a captain of the Indian cricket team I will play for country not for me I will decide who bowls first and wgo bowls last and I will promise you that I will won the match and I will try to get the cup and i will find the abilities of my team and I find the week Ness of my team and opposite teams it tends 50 percent to win the cup

Answered by suhanijaiswal1301
0

Answer:

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट में कितने महान खिलाड़ी रहे हैं, इसका आंकलन क्रिकेट विशेषज्ञ अलग-अलग पैमानों पर करते रहेंगे, किंतु भारतवर्ष जैसे देश में उनकी सफलता ने खेलों के प्रति लोगों की सोच बदल दी है, इस बात में दो राय नहीं! इस बदली 'सोच' के कई पहलू हैं पहले जहां क्रिकेट बड़े शहरों के खिलाड़ियों के लिए एक तरह से आरक्षित हो गया था, वहीं छोटे शहर से आए माही ने इस खेल में न केवल नए कीर्तिमान गढ़ा है, बल्कि अनावश्यक विवादों से दूर रहकर इस खेल के "जेंटलमैन गेम" कहे जाने को सार्थक भी किया है. कप्तानी के तौर पर उनका अद्भुत रिकॉर्ड आप ही काफी कुछ कहता है, तो खेल के साथ-साथ अपने ब्रांड को किस तरह से ऊंचाई पर पहुंचाया जाए, इसके बारे में भी उनसे बेहतर प्रेरणा ली जा सकती है. हमारे देश में कई ऐसे खिलाड़ियों की खबरें आती ही रहती हैं, जिसमें दिखाया जाता है कि खिलाड़ी तो अपने खेल में काफी अच्छा था, किंतु उसके पास आर्थिक तंगी बनी रही, या फिर वह उस तरह की तवज्जो सम्बंधित खेल में नहीं हासिल कर सके, जिसके वह अधिकारी थे! ऐसे तमाम खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी की तरफ अवश्य ही देखना चाहिए. वस्तुतः मनुष्य जीवन में आप किसी एक सेक्टर में बहुत सफल हो जाए तो भी समाज आपको तब तक सफल नहीं स्वीकार करता है, जब तक अपने काम के साथ-साथ व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता भी आप अर्जित नहीं करते हैं. व्यावसायिक सफलता के बाद ही आप की कहानी दुनिया सुनती है और उसे पूरा मानती है! बेशक खेल की दुनिया में हमारा देश आगे कदम बढ़ा रहा है, किंतु विवादों से दूर रहकर, गुटबाजी से दूर रहकर, व्यर्थ की बुराइयों (नशा, मारपीट इत्यादि) से बचकर अपने ब्रांड को कैसे मैनेज किया जाना चाहिए, इस फील्ड में धोनी ने हर क्षेत्र के खिलाड़ियों को राह दिखलाने का कार्य किया है. आप उनके खेल के रिकार्ड्स के साथ उनका ब्रांड प्रबंधन देख लीजिये, उसमें भी वह मास्टर साबित हुए हैं. जून 2015 में फोर्ब्स मैगजीन की सूची के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर 100 खिलाडिय़ों की सूची में शामिल अकेले भारतीय धोनी ही थे! जिस सूची में अमरीकी मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर गोल्फर टाइगर वुड्स, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और फुटबालर रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी शामिल हों, उसमें धोनी का 23वें स्थान पर काबिज़ रहना उनकी सफलता की कहानी समग्रता से बयान करता है.

Similar questions