Hindi, asked by ushaDube654, 1 year ago

I want an essay on ''Make teaching a national mission'' in hindi

Answers

Answered by sheetal2015
26
Make teaching a national mission शिक्षण को एक राष्ट्रीय अभियान बनाएँ: शिक्षण या अध्यापन एक ऐसा पेशा है जिसमे शिक्षक अपने विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान कर उनका भविष्य संवारता है । लेकिन आज देश के अनेकों विद्यालयों मे शिक्षकों की कमी है । इस कमी को दूर करने के लिए आवश्यकता है कि शिक्षण को एक राष्ट्रीय अभियान बनाया जाये। विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य होते है। अगर आज उन्हे अच्छी शिक्षा मिलेगी तो देश विकास की राह पर अग्रसर होगा । शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक एसी मुहिम चलानी चाहिए जिससे अधिक से अधिक युवा अध्यापन के क्षेत्र मे अपना योगदान दें। इंजीनियर , डॉक्टर , सी ए , वकील आदि पेशे के लिए तो बहुत लोग आगे आ जाते हैं लेकिन आज आवश्यकता है कि शिक्षण के क्षेत्र मे भी लोगो को आगे लाया जाये । सामाजिक स्तर पर भी शिक्षण को प्रोत्साहित करना होगा ताकि ज़्यादा लोग इस से जुड सकें। टेक्नोलोजी का उप्योग कर , ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को बढ़ावा देना चाहिए जिससे निशक्त जन, बुजुर्ग आदि भी अपना योगदान घर बैठे ही दे सकें। शिक्षण का विस्तार करने के लिए , शिक्षको का वेतन भी उचित रूप से बढ़ाना चाहिए जिससे और भी लोग इस ओर आकर्षित हो। राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाकर शिक्षण क्षेत्र को विकिसित किया जाना चाहिए । गाँव शहर पूरे देश मे शिक्षण के प्रति जागरूकता फेलानी चाहिए।

gimmi: please add some more lines
Similar questions