i want an essay on mera bagicha in hindi
Answers
Answered by
0
कुछ पौधे लगे हैं मेरे छोटे से गमलों वाले बगीचे में ,,तुलसी ,गुलाब, गुड़हल , कनेर। कुछ के मैं नाम नही जानता पर हैं वे भी बेहद खूबसूरत और सुगंध प्रदान करने वाले। बड़ी मेहनत और लगन से ले कर आया था मैं गमलों को और उन में लगे फूलों को। ज्यादा जगह नही है घर में तो एक छोटा सा हिस्सा जंगले के बगल से ले लिया था मैंने। सारे पौधे जंगले के किनारे लगे जंगले से आने वाली हवा से झूमते रहते और खुश्बू बिखेरते रहते। गुड़हल का पौधा थोडा बड़ा हो गया और जंगले से उचक उचक कर बाहर की दुनिया देखने कि कोशिस करता रहता। फिर एक बेल उग आयी। हरे हरे चिकने पत्ते। उस बेल ने गुड़हल के पौधे से लिपटना शुरू किया और फिर एक पौधे से दुसरे पौधे होते हुए उसने जंगले को भी खुद मेंलपेटना शुरू कर दिया। अब जंगले के बाहर से सिर्फ वो हरे पत्ते वाली बेल ही दिखती है ,और बाकि पौधे खुली हवा में सांस लेने को भी छटपटाते हैं। आज तय किया है मैंने इस रीढ़ रहित बेल को बेशक वो खूबसूरत ही सही मैं अपने जंगले वाले छोटे से बगीचे से काट कर अलग कर ही दूंगा। फेकुंगा नही। उसे भी एक छोटे से गमले में लगाऊंगा और कोसिस करूँगा कि मेरे बगीचे के पौधों का सहारा लेकर उठे तो पर मेरे गुड़हल, कनेर , गुलाब और तुलसी को भी जंगले से आने वाली ताज़ी हवा मिलती रहे और उन्हें भी बहार की दुनिया देखते रहने का मौका। और बेल का क्या ? वो तो फिर किसी न किसी का सहारा लेकर बढ़ेगी ही बढ़ना ही चाहेगी और फिर काटना पड़ेगा ससुरी को
Answered by
0
मेरा बगीचा बहुत सुंदर है।
उसमें अनेक रंग के फूल लगे हैं। पहली क्यारी में गुलाब खिलते हैं। उसके पीछे की
क्यारी में कैना और ट्यूलिप्स लगे हैं। लाल गुलाबों के पीछे झूमते हुए पीले रंग के
कैने का फूल और सफ़ेद ट्यूलिप्स बहुत आकर्षक लगते हैं।
बीच में हरी घास लगी है। बराबर से कटी हुई घास एक हरी दरी के समान लगती है। माली प्रतिदिन सुबह और शाम बगीचे की देखभाल करता है। पेड़ों में पानी डालता है और सुंदर सुंदर फूलों को उगाने के सब प्रयत्न करता है।
बगीचे में किनारे किनारे एक झाड़ी लगी है। माली उसे सुंदर आकार में काटता है। वह झाड़ी से हमारे बगीचे की शोभा बढ़ाती है। दीवार के पास अमरुद, जामुन, आम और केले के पेड़ लगे हैं। छोटी छोटी चिड़ियाँ ये फल खाने आती हैं। अमरुद के पेड़ पर तोते रहते हैं। चिड़ियों को देखने और उनकी बोली सुनने में बड़ा आनंद आता है। मैं रोज़ शाम को बगीचे में खेलती हूँ या पढ़ती हूँ।
बीच में हरी घास लगी है। बराबर से कटी हुई घास एक हरी दरी के समान लगती है। माली प्रतिदिन सुबह और शाम बगीचे की देखभाल करता है। पेड़ों में पानी डालता है और सुंदर सुंदर फूलों को उगाने के सब प्रयत्न करता है।
बगीचे में किनारे किनारे एक झाड़ी लगी है। माली उसे सुंदर आकार में काटता है। वह झाड़ी से हमारे बगीचे की शोभा बढ़ाती है। दीवार के पास अमरुद, जामुन, आम और केले के पेड़ लगे हैं। छोटी छोटी चिड़ियाँ ये फल खाने आती हैं। अमरुद के पेड़ पर तोते रहते हैं। चिड़ियों को देखने और उनकी बोली सुनने में बड़ा आनंद आता है। मैं रोज़ शाम को बगीचे में खेलती हूँ या पढ़ती हूँ।
Similar questions