i want an essay on videshi aakarshan in hindi
Answers
आजकल समाज में विदेश जाने वाले लोगों को इज्ज़त मिलती है। जो लोग स्वयं विदेश घूमकर आये हैं या जिनके घर का कोई व्यक्ति विदेश में रहता हैं उन्हें उत्कृष्ट दर्जे का माना जाता है। इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को विदेश में पढ़ने या नौकरी करने के लिए भेजने के लिए उत्सुक्त रहते हैं।
विदेश में मिलने वाली अनगिनत सुविधायें लोगों को आकर्षित करती हैं। वहाँ का स्वतन्त्र वातावरण एवं उच्च स्तरीय जीवन शैली बहुत से लोगों के मन को लुभाती है।
इसके अतिरिक्त विदेश में नौकरी करने से व्यक्ति मालामाल हो जाते हैं क्योंकि वहाँ अधिकतर उच्च वेतन मिलता है। विदेश में मध्यम वेतन प्राप्त करके भी लोग यहाँ आकर अन्य लोगों की आर्थिक स्थिति की तुलना में उच्च ही रहते हैं, उदाहरण के लिए अमरीका में कमाया गया $ 1000 भारत में Rs. 65000 के बराबर है।
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद डॉक्टर, इंजिनियर आदि भी विदेश जाना पसंद करते हैं ताकि वे वहाँ के तकनीकी विकास से पूरा लाभ उठा सकें। उच्च दर्जे के वैज्ञानिकों आदि के साथ काम करके वे अपनी योग्यता को पूर्ण रूप से विकसित कर सकते हैं।
अच्छी नौकरी, आरामदेह जीवन शैली और व्यक्तिगत उन्नति विदेश जाने के आकर्षण है।