Hindi, asked by ckishoreramana3702, 10 months ago

I want character sketch of aruna from the hindi lesson 'Do 'Kalakar

Answers

Answered by urja79
17

Explanation:

चित्रा का चरित्र चित्रण--

चित्रा अरुणा की घनिष्ठ मित्र और एक अच्छी चित्रकार है।

दो कलाकार कहानी में चित्रा को एक कलाकार के रुप में चित्रित किया गया है।

चित्रा,कला के प्रति समर्पित है और जीवन के रंगों को कैनवास पर उतारना चाहती है।

विदेश जाकर चित्रा मशहूर चित्रकार बन गई।

चित्रा मनुष्य और समाज के बाहरी रूप को कागज के पन्नों पर उकेरने का कलात्मक कार्य करती है।

कहानी में चित्रा ने मृत भिखारिन और उसके दो अनाथ बच्चों की तस्वीर बनाकर जीवन के कटु सत्य को तो अभिव्यक्त कर दिया किन्तु उन बच्चों की अनदेखी कर उसने कला के सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्से शिवम्‌ की अवहेलना कर दी। अत: चित्रा को प्रसिद्‌धि तो प्राप्त हो गई लेकिन वह श्रेष्ठ कलाकार नहीं बन सकी।

Answered by armaanshaikh7866ss
4

Explanation:

Explanation:दो कलाकार शीर्षक की सार्थकता

Explanation:दो कलाकार शीर्षक की सार्थकतादो कलाकार, मन्नू भंडारी जी द्वारा लिखी गयी प्रसिद्ध कहानी है. प्रस्तुत कहानी में कथानक आरम्भ से लेकर अंत तक दो सहेलियों से आस-पास घूमता है एक चित्रकार है तो दूसरी समाज सेविका एक कला के प्रति समर्पित है है और जीवन के रंगों को कैनवास पर उतारना चाहती है जबकि दूसरी जीवन को जैसा है उसे सेवा भाव से पूरा करती हैं कहानी के अंत में दोनों सहेलियों की मुलाकात बहुत समय बाद होती है, चित्रा अपने पेशे में बहुत प्रसिधी पा चुकी है, देश विदेश में उसका नाम है जिस चित्र से उसे प्रसिद्धी मिली वही भिखारिन के बच्चों को अरुणा गोद लेकर पालन -पोषण करती है. अतः यह संदेह उभर कर सामने आता है कि कौन कलाकार है वह जिसने चित्र बनाया है या वह जिसने पालन पोषण किया है अतः दोनों कलाकार मिलकर दो कलाकार कहानी की शीर्षक की सार्थकता सिद्ध करते हैं.

Similar questions