Hindi, asked by harikrishnan301, 10 months ago

I want conclusion for bade ghar ki beti in hindi

Answers

Answered by syada786
27

कहानी के मध्‍यम से प्रेम चंद ने यह स्पष्ट किया है कि पारिवारिक स्नेह एवं सामाजिक को बनाये रखने मे घर की वधुओ की अहेम भूमिका होती है।बड़े घर की बेटियां अपने सदविवेक से बिगड़ती हुई बात को संभाल लेती है तथा परिवार को टूटने से बचा लेती है

Answered by sathvikchatterji
8

Answer:

इस कहानी के द्वारा लेखक ने अंत भला तो सब भला वाला आदर्श स्थापित किया है। उन्होंने आनंदी के माध्यम से एक सभ्य, सुसंस्कृत, रूपवती, गुणवती बड़े घर की बेटी के संस्कारों को दिखाया है। जिसने अपनी समझ बूझ और बुद्धिमत्ता से घर को टूटने से बचाया और दो भाइयों को एक दूसरे से अलग होने से बचाया।

Explanation:

इस कहानी के द्वारा लेखक ने अंत भला तो सब भला वाला आदर्श स्थापित किया है। उन्होंने आनंदी के माध्यम से एक सभ्य, सुसंस्कृत, रूपवती, गुणवती बड़े घर की बेटी के संस्कारों को दिखाया है। जिसने अपनी समझ बूझ और बुद्धिमत्ता से घर को टूटने से बचाया और दो भाइयों को एक दूसरे से अलग होने से बचाया।

Similar questions