I want desh bhakti shayari more than five. IN HINDI PLEASE
Answers
Answer:
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।
2 तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैऔर तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
3 दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की नफरत,
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की नफरत,मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आयेगी।
4 भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,
भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,
भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,दे करके कुर्बानी अपनी जान की,तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगा।
5 मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ।
pls mark as brainliest nd flw
mark me as brainliest