Hindi, asked by rathodraghu143, 1 year ago

i want example for chitra varnan for class 8 in the hindi for assingment

Answers

Answered by mchatterjee
3
आप किसी भी विषय को अपने लेखन का आधार मानकर चित्र लेखन कर सकते हैं। जैसे यहां चाचा ने चाची नेहरू काम चित्र है। तो आप उनके विषय में क्या सोचते और समझते हैं आपको वहीं लिखना है।

जैसे--देशभर में जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन '14 नवंबर' बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे और यही कारण था कि उन्हें प्यार से चाचा नेहरू बुलाया जाता था। एक बार चाचा नेहरू से मिलने एक सज्जन आए। बातचीत के दौरान उन्होंने नेहरू जी से पूछा, "पंडित जी, आप सत्तर साल के हो गये हैं, लेकिन फिर भी हमेशा बच्चों की तरह तरोताज़ा दिखते हैं, जबकि आपसे छोटा होते हुए भी मैं बूढ़ा दिखता हूँ।" नेहरू जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "इसके तीन कारण हैं।

मैं बच्चों को बहुत प्यार करता हूँ। उनके साथ खेलने की कोशिश करता हूँ, इससे मैं अपने आपको उनको जैसा ही महसूस करता हूँ।
मैं प्रकृति प्रेमी हूँ, और पेड़-पौधों, पक्षी, पहाड़, नदी, झरनों, चाँद, सितारों से बहुत प्यार करता हूँ। मैं इनके साथ में जीता हूँ, जिससे यह मुझे तरोताज़ा रखते हैं।

अधिकांश लोग सदैव छोटी-छोटी बातों में उलझे रहते हैं और उसके बारे में सोच-सोचकर दिमाग़ ख़राब करते हैं। मेरा नज़रिया अलग है और मुझ पर छोटी-छोटी बातों का कोई असर नहीं होता।" यह कहकर नेहरू जी बच्चों की तरह खिलखिलाकर हंस पड़े।
Attachments:
Answered by Priatouri
0

चित्र-वर्णन |

Explanation:

  • दिया गया चित्र प्रातः काल का चित्र है।
  • इस चित्र में पहाड़ों के पीछे से सूरज निकल रहा है।
  • कुछ बच्चे सूर्योदय का नजारा अपनी माँ के साथ देख रहे हैं।
  • इस चित्र में, हरियाली दिख रही है और कुछ पक्षी आसमान में उड़ते नजर आ रहे हैं।

और अधिक जानें:

Chitra varnan picture and line

brainly.in/question/1256266

मतदान केंद्र पर चित्र वर्णन

https://brainly.in/question/10738998

Attachments:
Similar questions