I want hindi kavita (shringar ras and hasya ras )for my competition
Answers
Answered by
1
बॉलीवुड का किंग है कहलाता
एक्टिंग का जिसे ए बी सी भी न आता
हर फिल्म में बस हाथ फैला कर खड़ा हो जाता
या फिर टेढ़ी मेढ़ी शक्लें है बनाता
शुरू में तो बाजीगरी अच्छी दिखाई
यस बॉस यस बॉस कह के धाक जमाई
दिल्ली का राजू बन गया मुंबई का जेंटलमैन
पर चमत्कार किये बिना गुड्डू को कहाँ था चैन
ले ही गया दिलवाला दुल्हनिया ऐसा था वो दीवाना
दिल से निकली छैयां छैयां से हर कोई हो गया मस्ताना
लेकिन ढेरों मोहब्बतें राहुल और राज की जिनमे कभी ख़ुशी थी कभी ग़म
बार बार देखते देखते पब्लिक का निकलने लगा दम
किंग खान से बन गया किंग अंकल
फिर भी नाचना उछलना न छोड़ा पड़ गए रिंकल पे रिंकल
अब उसे भी सताया अपने अंजाम का डर
राम जाने कल हो न हो ये एम्पायर
उलटी सीधी हरकतें करने लगा घबराकर
कभी बन गया पहेली ,कभी देवदास तो कभी बिल्लू बार्बर
जैसे जैसे आ रहा है उस पर बुढापा ,बढ़ता ही जा रहा है ये स्यापा
कितना भी कह ले मै हूँ ना फिर भी कोई ना आया
माय नेम इज खान भी कितनी बार याद दिलाया
न शांति ने साथ दिया ना ओम ही काम आया
हे राम कब करोगे इस रा वन का सफाया
हे राम कब करोगे इस रा वन का सफाया
एक्टिंग का जिसे ए बी सी भी न आता
हर फिल्म में बस हाथ फैला कर खड़ा हो जाता
या फिर टेढ़ी मेढ़ी शक्लें है बनाता
शुरू में तो बाजीगरी अच्छी दिखाई
यस बॉस यस बॉस कह के धाक जमाई
दिल्ली का राजू बन गया मुंबई का जेंटलमैन
पर चमत्कार किये बिना गुड्डू को कहाँ था चैन
ले ही गया दिलवाला दुल्हनिया ऐसा था वो दीवाना
दिल से निकली छैयां छैयां से हर कोई हो गया मस्ताना
लेकिन ढेरों मोहब्बतें राहुल और राज की जिनमे कभी ख़ुशी थी कभी ग़म
बार बार देखते देखते पब्लिक का निकलने लगा दम
किंग खान से बन गया किंग अंकल
फिर भी नाचना उछलना न छोड़ा पड़ गए रिंकल पे रिंकल
अब उसे भी सताया अपने अंजाम का डर
राम जाने कल हो न हो ये एम्पायर
उलटी सीधी हरकतें करने लगा घबराकर
कभी बन गया पहेली ,कभी देवदास तो कभी बिल्लू बार्बर
जैसे जैसे आ रहा है उस पर बुढापा ,बढ़ता ही जा रहा है ये स्यापा
कितना भी कह ले मै हूँ ना फिर भी कोई ना आया
माय नेम इज खान भी कितनी बार याद दिलाया
न शांति ने साथ दिया ना ओम ही काम आया
हे राम कब करोगे इस रा वन का सफाया
हे राम कब करोगे इस रा वन का सफाया
Similar questions