I want information about kanchanmala Pande in Hindi
Answers
kanchanamala pandey won the gold in world para swimming championship
भारतीय महिला तैराक कंचनमाला पांडे ने मैक्सिको में चल रही विश्व पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास
नई दिल्ली। मैक्सिको में चल रही विश्व पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत की कंचनमाला पांडे ने इतिहास रच दिया है। कंचनमाला ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर तैराकी चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन किया है। पदक जीत कर कंचनमाला यह कीर्तिमान रचने वाली पहली भारतीय महिला तैराक बन गईं हैं।
ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय
महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाली कंचनमाला पांडे नेत्रहीन है। कंचनमाला ने एस-11 श्रेणी में 200 मीटर के मेडली इवेंट में यह कारनामा किया है। कंचनमाला ने कड़ी महनत की थी और उन्हें उम्मीद थी के वो इस चैंपियनशिप में पदक जीतेंगी लेकिन उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था के वह स्वर्ण पदक जीत जाएंगी। कंचनमाला ने 200 मीटर मेडली में स्वर्ण तो जीता लेकिन ब्रेस्टस्ट्रोक और बैकस्ट्रोक वर्ग में 100 मीटर में पांचवे स्थान पर रहीं। 26 वर्षीय कंचनमाला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में काम करती है।
भारत के लिए क्वालीफाई करने वाली एकलौती खिलाड़ी
कंचनमाला ने कहा, 'मैंने विश्व चैंपियनशिप के लिए अच्छी तैयारी की थी और मुझे अच्छे प्रदर्शन और मैडल की उम्मीद थी लेकिन विश्व चैंपियनशिप में टॉप पोज़ीशन हासिल करना और स्वर्ण पदक जीतना आश्चर्यजनक है। अपने प्रदर्शन से मैं बेहद ख़ुश हूं। इस चैंपियनशिप में कंचनमाला भारत के लिए क्वालीफाई करने वाली एकलौती भारतीय तैराक थी। कंचनमाला ने इस साल बर्लिन में IDM पैरा तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए रजत पदक जीत कर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। लेकिन भारत की पैरालंपिक कमेटी और भारतीय खेल प्राधिकरण ने उन्हें ट्रेनिंग के लिए पैसे नहीं दिए थे जिसके करण उन्हें भारत के बाहर पैसे उधार लेकर स्विमिंग करनी पड़ी थी। कंचनमाला के साथ गए अधिकारियों ने भी उनकी कोई मदद नहीं की थी। इतना ही नहीं कंचन को बिना टिकट यात्रा करने के लिए हर्जाना भी भरना पड़ा था। कंचनमाला के कोच उन्हें टिकट देना भूल गए थे जिसके चलते उन्हें हर्जाना भरना पड़ा।
I want information about kanchanmala Pande in Hindi
कंचनमाला पांडे ने वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप (तैराकी) में गुरुवार को इतिहास रच दिया। नागपुर की कंचनमाला वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली तैराक बन गई हैं।मेक्सिको में जारी चैंपियनशिप में पांडे ने एस-11 वर्ग के 200 मीटर मेडले इवेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में कार्यरत कंचनमाला को मेडल जीतने की उम्मीद जरूर थी, लेकिन गोल्ड मेडल जीतने की उन्हें बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी।
ये भी पढ़ें: गुरदीप सिंह ने आईडब्लूएफ चैंपियनशिप्स में तीन राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स बनाए
इतिहास रचने वाली कंचनमाला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अच्छे से तैयारी की थी। मुझे मेक्सिको में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी और मेडल जीतने की आशा भी थी। मगर वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल करना आश्चर्यचकित रहा। मैं बहुत खुश हूं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि लफ्जों में अपनी खुशी कैसे बयां करूं।'
महिला वर्ग में क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय तैराक कंचनमाला अन्य इवेंट्स में शीर्ष तीन में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई थीं। 100 मीटर फ्रीस्टाइल में वो चौथे स्थान पर रहीं जबकि 100 मीटर ब्रेकस्ट्रोक और बेकस्ट्रोक में वो पांचवें स्थान पर रही।