Hindi, asked by rgagRiyaaaaprat, 1 year ago

I want nibandh on siksha ka mahatva in hindi

Answers

Answered by neelimashorewala
19
the answer is attached
Attachments:
Answered by PravinRatta
7

शिक्षा का महत्व

किसी भी इंसान के जीवन में शिक्षा का बहुत ज्यादा महत्व होता है। इंसान शिक्षा के बिना अधूरा है। अगर हम यूं कहें कि शिक्षा के कारण ही हम असल रूप से इंसान बन पाते हैं यह गलत नहीं होगा।

शिक्षा केवल नौकरी या रोजगार के लिए नहीं होता है। हमें जीने के लिए शिक्षा की जरूरत है। शिक्षा सिर्फ किताबी ही नहीं बल्कि सामाजिक शिक्षा भी चाहिए जो हमें समाज में सम्मान दिला सकें।

जिस इंसान के पास अच्छी शिक्षा होती है वह अपने जीवन में कुछ भी आसानी से हासिल कर सकता है। शिक्षा होने से इंसान का जीवन आसान होता है तथा वह उससे रोजगार भी प्राप्त करता है।

हर इंसान को अपने जीवन में शिक्षा की सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए।

Similar questions