Hindi, asked by 9768177345, 1 year ago

I want short essay on swachata ka mahatva in hindi

Answers

Answered by airmech
63
नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य को पूरा करने के लिये एक बड़ा कदम हो सकता है हर भारतीय नागरिक का एक छोटा सा कदम। रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके उद्देश्य को सिखाना चाहिये। यहाँ पर हम कई लघु और बड़े निबंध आपके स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों के लिये उपलब्ध करा रहे है चलिये इसके माध्यम से हम स्वच्छता को उनके जीवन का हिस्सा बनाये।

साफ-सफाई एक अच्छी आदत है जो स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक के पास होनी चाहिये। हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरु किया है जिसे “स्वच्छ भारत” या “स्वच्छ भारत अभियान 2013 ” कहा जाता है। हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, बल्कि ये समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें मिलकर भाग लेना चाहिये।

इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है। हम सभी को स्वच्छता का ध्येय, महत्व तथा जरुरत को समझना चाहिये और इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करना करना चाहिये। कई क्रियाओं के द्वारा स्कूलों में बच्चों के बीच स्वच्छता को प्रचारित किया जाता है जैसे स्कूल परिसरों की सफाई, क्लासरुम की सफाई, लैब की सफाई, स्वच्छता पर पोस्टर बनाना, गंदगी को अलग करना, निबंध लिखना, स्वच्छता पर पेंटिंग बनाना, कविता पाठन, समूह चर्चा, डॉक्यूमेंटरी वीडियों आदि।

you can write both




Attachments:
Answered by PravinRatta
16

स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत जरूरी है। स्वच्छ होने से हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं।

विज्ञान के मुताबिक गंदे वातावरण में रहने से वहां कीटाणु पैदा होते हैं। ये कीटाणु कई बीमारी पैदा कर सकते हैं।

अगर हमारे आस पास सफाई रहेगी तो इससे हमारी बेवजह बीमारियों में होने वाले खर्च भी कम होंगे।

हमें कोई भी कूड़े को इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए। हमारी यह आदत होनी चाहिए कि जब भी हम कहीं कचरा देखें तो उसे कूड़ेदान में डाल दें।

हमें सफाया के प्रति दूसरो को भी बता कर जागरूक करना चाहिए।

Similar questions