i want to give a speech about karala.....
krala me Jo tabahi Hui hai.....
us pr speech Deni hai.....
jisse students encourage ho or vaha hamari school ki or se fund bhejna hai.....use pura sahayog de....
can anyone write the speech about the related this topic.? please...
( In Hindi )
❌❌no spam please...❌❌
Answers
Answered by
4
now a days.... kerala bohut muskil sthiti me heinn. . our government 500 crore invest kar chuke hein. ... officially 238 logo ki moth hoo chuki hein. many government and private organisations paisa jama karna start kar chuke hein. As an example paytm declared that agar koii 100 rupees kerala ke liye donate kare to paytm send 200 rupees from me to the victims. ... Government bohot sari special team, army, helping hands veg chuke hein... but sirff ku66yy lok survive kare hein... bohot sari family kho gaye hein... The water become increasing. .... Also helicopter ke duara logoko foot packets vega ja raga hein....
souvik1197:
kon si schl se hoo!!
Answered by
2
100 सालों की सबसे बड़ी बाढ़ की मार झेल रहे केरल में बचाव का काम अभी भी जारी है. प्रभावित इलाक़ों में फंसे लोगों को निकालकर राहत शिविरों में ले जाया गया है. अब पूरा ज़ोर प्रभावित इलाक़ों में राहत पहुंचाने पर है. NDRF, सेना, नेवी की टीमें राहत सामग्री और दवाइयां पहुंचाने में जुटी हैं. कई सरकारी और ग़ैर सरकारी संगठन भी दिन-रात राहत के काम में लगे हैं. केरल में बाढ़ की तबाही से अब तक करीब 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. केरल की तबाही में नुकसान भी काफी हुआ है. केरल को बाढ़ से उबारने के लिए पीएम मोदी ने 500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है, वहीं संयुक्त अरब अमीरात की ओर से भी 700 करोड़ रुपये के मदद का प्रस्ताव दिया गया है.
बारिश थमने और बाढ़ का पानी उतरने से केरल को राहत तो ज़रूर मिली है. लेकिन बाढ़ ने अपने पीछे तबाही का जो मंज़र छोड़ा है, उससे उबरने में केरल को काफ़ी समय लगेगा.पानी उतरते ही घरों में कीचड़ और मलबे का ढेर दिख रहा है, जिसे हटाना बड़ी चुनौती बन गई है. बाढ़ की वजह से 15 अगस्त से बंद कोच्चि एयरपोर्ट को 26 अगस्त से शुरू करने की कोशिश चल रही है. ये दुनिया का इकलौता एयरपोर्ट है जो सोलर एनर्जी से चलता है. बाढ़ की वजह से सोलर पैनल्स को भी नुकसान पहुंचा है. फ़िलहाल नेवल एयरबेस से यात्री उड़ानें आ-जा रही हैं.
भारी बारिश के चलते आई भीषण बाढ़ से हुई तबाही के बाद केरल की मदद के लिए अब देश के कई दूसरे राज्य सामने आ रहे हैं. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. इसके साथ ही राजस्थान राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) के 27 सदस्यीय दल को भी राहत कार्य के लिए केरल रवाना किया गया.
मध्य प्रदेश सरकार ने भी 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने राहत कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि और दूध, चावल समेत अन्य राहत सामग्रियां भेजने की घोषणा की. साथ ही मुख्यमंत्री ने जरूरी दवाईयों और चिकित्सकों की एक टीम को भी फौरन यहां भेजे जाने की घोषणा की. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस आपदा पर चिंता जताते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस दमकल कर्मियों की एक विशेष टीम रवाना किया है.
वहीं गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बचाव निधि में अपना एक महीने का वेतन दान करने की बात कही। कांग्रेस की पंजाब इकाई के सांसद एवं विधायक ने भी एक-एक महीने का वेतन दान देने की बात कही. रेलवे भी मदद के लिए आगे आया है। रेलवे ने सभी सरकारी और निजी इकाइयों को बाढ़ प्रभावित केरल तक राहत सामग्री नि:शुल्क पहुंचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए. पश्चिम रेलवे ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए नौ लाख लीटर पेयजल के साथ विशेष ट्रेन को रवाना किया. इसके अलावा अन्य राज्यों ने भी केरल के लिए सहायता की घोषणा की है.
बारिश थमने और बाढ़ का पानी उतरने से केरल को राहत तो ज़रूर मिली है. लेकिन बाढ़ ने अपने पीछे तबाही का जो मंज़र छोड़ा है, उससे उबरने में केरल को काफ़ी समय लगेगा.पानी उतरते ही घरों में कीचड़ और मलबे का ढेर दिख रहा है, जिसे हटाना बड़ी चुनौती बन गई है. बाढ़ की वजह से 15 अगस्त से बंद कोच्चि एयरपोर्ट को 26 अगस्त से शुरू करने की कोशिश चल रही है. ये दुनिया का इकलौता एयरपोर्ट है जो सोलर एनर्जी से चलता है. बाढ़ की वजह से सोलर पैनल्स को भी नुकसान पहुंचा है. फ़िलहाल नेवल एयरबेस से यात्री उड़ानें आ-जा रही हैं.
भारी बारिश के चलते आई भीषण बाढ़ से हुई तबाही के बाद केरल की मदद के लिए अब देश के कई दूसरे राज्य सामने आ रहे हैं. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. इसके साथ ही राजस्थान राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) के 27 सदस्यीय दल को भी राहत कार्य के लिए केरल रवाना किया गया.
मध्य प्रदेश सरकार ने भी 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने राहत कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि और दूध, चावल समेत अन्य राहत सामग्रियां भेजने की घोषणा की. साथ ही मुख्यमंत्री ने जरूरी दवाईयों और चिकित्सकों की एक टीम को भी फौरन यहां भेजे जाने की घोषणा की. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस आपदा पर चिंता जताते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस दमकल कर्मियों की एक विशेष टीम रवाना किया है.
वहीं गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बचाव निधि में अपना एक महीने का वेतन दान करने की बात कही। कांग्रेस की पंजाब इकाई के सांसद एवं विधायक ने भी एक-एक महीने का वेतन दान देने की बात कही. रेलवे भी मदद के लिए आगे आया है। रेलवे ने सभी सरकारी और निजी इकाइयों को बाढ़ प्रभावित केरल तक राहत सामग्री नि:शुल्क पहुंचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए. पश्चिम रेलवे ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए नौ लाख लीटर पेयजल के साथ विशेष ट्रेन को रवाना किया. इसके अलावा अन्य राज्यों ने भी केरल के लिए सहायता की घोषणा की है.
Similar questions