Hindi, asked by subashapu3273, 1 year ago

I WANT TO WRITE 10 LINES ABOUT ROSE FLOWER IN HINDI

Answers

Answered by 1303
11
the above picture is your answer , hope it helps you .
Attachments:
Answered by KrystaCort
8

रोज पर पांच पंक्तियाँ इस प्रकार हैं |

Explanation:

1. रोज को हिंदी में गुलाब कहते हैंl

2. गुलाब कई रंग के होते हैं, जैसे मेहरून, लाल, गुलाबी, सफ़ेद l

3. गुलाब की पत्तियां बहुत होती है जिससे वह  घना दिखाई देता हैl

4. गुलाब की डंडी में छोटे-छोटे कांटे भी लगे होते हैं l

5. गुलाब एक छोटी सी कली में उगता है और धीरे-धीरे वह सुंदर फूल बन जाता है l

6. गुलाब की सुगंध बहुत अच्छी होती है l

7. गुलाब में गुलाब का फूल सजावट और पूजा करने में इस्तेमाल होता है l

8. गुलाब से गुलाब जल भी बनाया जाता हैl

9. 7 फरवरी को रोज डे भी मनाया जाता है l

10. गुलाब को ईश्वर को भी अर्पित किया जाता है |

ऐसी और पंक्तियाँ पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

विकलांग लोगों पर कुछ पंक्तियाँ

https://brainly.in/question/12512640

Similar questions