Hindi, asked by hariSansialf7o, 1 year ago

I want to write a hindi poem on clean India

Answers

Answered by karushi
3
अब बहुत हो चुका,
हद हो गयी है ।
देश तो वही है,
लेकिन लोग नए है ॥

हमारा शरीर तो,
भले ही नया है ।
लेकिन हम आदतो से तो,
वर्षो पुराने हो गए है ॥

हम हमेशा से गन्दगी में,
रहना पसंद करते थे ।
आज भी कूड़ा-करकट,
में ही रहा करते थे ॥

हम भारतीय भी गन्दगी पसंद करने में,
चार-प्रकार के होते है ।
अब हम गन्दगी पर ध्यान दिए बिना,
दिन-रात सिर्फ सोते है ॥

कुछ तो अपने बारे में,
भी नहीं सोचते है ।
गंदे कपडे और गन्दगी ,
अंदर-बाहर कूड़े भरे होते है ।।

कुछ लोग खुद तो,
साफ रहा करते है ।
लेकिन गली और कूचे,
गन्दगी से भरे होते है ।।

दसरे लोग घर-आँगन,
तो साफ रखते है ।
लेकिन गली और कूंचे,
गन्दगी से भरे होते है ॥

बहुत जी लिया,
खुद के लिए ।
मै देश के लिए,
अब जीना चाहता हूँ ॥

अब हम मिलकर,
भारत को स्वच्छ बनाएंगे ।
फिर पुरे विश्व के लिए,
विश्व-गुरु बन जायेंगे ॥

विश्व की नजरो में,
अपना स्थान बनाएंगे ।
लोग हमारे निर्मलता और स्वच्छता,
का गान गाएंगे ॥

आओ हम सब मिलकर करें,
एक स्वच्छ और सुन्दर भारत का निर्माण ।
यहाँ के स्वच्छ गली, सड़क और कूचे,
बढ़ाये इस भारत देश का नाम ॥
Answered by ᏞovingHeart
108

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀स्वच्छ रहेंगे, स्वस्थ रहेंगे |

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀चलाया उन्होंने स्वच्छता अभियान,

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀मेरा भारत महान |

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀लेते हैं यह प्रण, गॉव शहर को

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀स्वच्छ रखेंगे हम |

⠀⠀⠀⠀⠀⠀हर ओर रखेंगे साफ – सफाई का ध्यान,

⠀⠀⠀⠀⠀⠀तभी तो पूरा होगा स्वच्छता अभियान |

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀स्वच्छता से बीमारी को भगायें दूर,

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀होंगे हम स्वच्छ जरुर !

⠀⠀⠀⠀⠀⠀साफ – सफाई का बजा डंका चहु ओर,

⠀⠀⠀⠀⠀बढ़ रहा स्वच्छता अभियान जोर – शोर |

⠀⠀⠀⠀नदी, नाला, तालाब होगा साफ एक सामान,

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀तभी तो होगा मेरा भारत महान |

⠀⠀⠀⠀⠀⠀प्रधानमंत्री जी का संकल्प पूरा करने

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀की ली है ठान,

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀बनेगा मेरा भारत महान |

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀गांधी जी का सपना,

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀स्वच्छ भारत हो अपना |

Similar questions