Physics, asked by Lllja, 1 year ago

i want to write essay on kho kho in hindi

Answers

Answered by 1Angel24
0
Hey mate here is your answer》》

An example:-

मुझे खो-खो खेलना बहुत पसंद है। में और मेरे दोस्त रोज विद्यालय में इस खेल को खेलते है। इस खेल में किसी प्रकार अन्य वस्तुओं की आवश्यकता नहीं पड़ती इसलिए सभी वर्ग के छात्र-छात्राएं खो खो खेल सकते है। यह भारत का सबसे पुराना और ग्रामीण इलाकों में बहुत लोकप्रिय खेल है। खो खो खेल खुले मैदान में खेला जाता है जिससे हमारा शरीर चुस्त और तंदुरुस्त रहता है।

इस खेल को खेलने के बाद हमारे शरीर में किसी भी प्रकार का आलस्य नहीं रहता है। खो-खो खेल में 2 टीम होती हैं और दोनों टीमों में 9 खिलाड़ी होते है जो कि कुल मिलाकर 18 हो जाते है। इस खेल को खेलने के लिए प्रत्येक गांव में भरपूर ऊर्जा, तंदुरुस्ती और कौशल की आवश्यकता होती है।

Hope this answer will help you..《《
Similar questions