Hindi, asked by nitagirdakar1234, 7 days ago

I want vigyapan on samajik seva sanstha Diwali Mela in Hindi​

Answers

Answered by palakprakash19
1

Answer:

दिवाली मेले का यह विज्ञापन आपको मदद जरूर karega

Explanation:

यह विज्ञापन दिवाली के मेले के लिए है जो दिवाली के दिन रखा जाएगा पास वाले गांव में इस मेले में बच्चों के लिए और बड़ों के लिए बहुत सारी सुविधाएं और मौज मस्ती होगी इस दिवाली अपने परिवार के साथ इस मेले पर जरूर आना

Answered by nighttalker
1

Explanation:

शामली। शासन के निर्देश पर नगरपालिका परिषद शामली द्वारा आयोजित दीपावली मेला बृहस्पतिवार से शुरू होगा। पालिका ने मेले की तैयारी पूरी होने का दावा किया है।

विज्ञापन

शासन ने स्ट्रीट वेंडरों, पथ विक्रेताओं और रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से नगरपालिका स्तर पर 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक दीपावली मेला लगाने के निर्देश दिए हैं। शामली में पालिका द्वारा आरके पीजी कॉलेज के मैदान में बृहस्पतिवार से मेला शुरू किया जाएगा।

पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मेले की तैयारी पूरी हो गई है। पथ विक्रेताओं, रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों के घरेलू सामान, खाद्य पदार्थों चाट पकौड़ी, मिठाई आदि की 60 से अधिक दुकानों के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के 30 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, मनोरंजन के लिए झूले आदि लगाए गए हैं। उधर, कैराना एसडीएम उद्भव त्रिपाठी ने बताया कि पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रशासन ने दीपावली मेले का बृहस्पतिवार को कैराना लोकसभा से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी दोपहर करीब एक बजे शुभारंभ करेंगे।

उधर, कांधला में दीपावली मेले का कैराना मार्ग स्थित रामलीला मैदान में आयोजन होने जा रहा है। बुधवार को नगर पालिका परिषद के मुख्य लिपिक अकरम अंसारी सहित पूरी टीम ने रामलीला मैदान में दीपावली मेले के आयोजन से पूर्व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक दीपावली मेले व बाजार में सुरक्षा को लेकर पीएसी व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहेगा। नगर पालिका परिषद के मुख्य लिपिक अकरम अंसारी ने बताया कि आज मेला का उद्घाटन भाजपा एमएलसी चौधरी विरेंद्र सिंह करेंगे।

साइमा का दीपावली मेला कल

शामली। शामली इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, साइमा का दीपावली मेला शुक्रवार को सिटी ग्रीन बैंक्वेट हॉल में शाम छह बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम लीला फिल्म प्रोडेक्शन मुंबई के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

Hello

apsa milana ha ji

meet ma

will u available ??

Similar questions