I will mark you as brainlest
Answers
Explanation:
कवि ने किस किस अवसर पर पथिक के पद से भटकने की संभावना व्यक्त की है?विश्वास ही देता.
विश्वास ही देता
विश्वास है तो
विश्वास से
विश्वास को ना.
विश्वास को ना.
खुशहाल जीवन के लिए
विश्वास को है.
विश्वास है शक्ति बड़ी
विश्वास है भक्ति बड़ीचित्र देखो और उससे संबंधित मुहावरा लिखो।
1. नीर आ जाना
2 . माचिस कितना स्पष्ट होता आगे बढ़ते जाने का मतलब
अगर दसों दिशाएँ हमारे सामने होतीं,
हमारे चारों ओर नहीं।
कितना आसान होता चलते चले जाना
यदि केवल हम चलते होते
बाक़ी सब रुका होता।
मैंने अक्सर इस ऊलजलूल दुनिया को
दस सिरों से सोचने और बीस हाथों से पाने की कोशिश में
अपने लिए बेहद मुश्किल बना लिया है।
शुरू-शुरू में सब यही चाहते हैं
कि सब कुछ शुरू से शुरू हो,
लेकिन अंत तक पहुँचते-पहुँचते हिम्मत हार जाते हैं।
हमें कोई दिलचस्पी नहीं रहती
कि वह सब कैसे समाप्त होता है
जो इतनी धूमधाम से शुरू हुआ था
हमारे चाहने पर।
दुर्गम वनों और ऊँचे पर्वतों को जीतते हुए
जब तुम अंतिम ऊँचाई को भी जीत लोगे—
जब तुम्हें लगेगा कि कोई अंतर नहीं बचा अब
तुममें और उन पत्थरों की कठोरता में
जिन्हें तुमने जीता है—
जब तुम अपने मस्तक पर बर्फ़ का पहला तूफ़ान झेलोगे
और काँपोगे नहीं—
तब तुम पाओगे कि कोई फ़र्क़ नहीं
सब कुछ जीत लेने में
और अंत तक हिम्मत न हारने में।सप्रेम नमस्ते ।
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।
ADVERTISEMENTS:
तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो ।
पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ,
तुम्हारा अभिन्न मित्र
विनोद
Answer:
सजीवों को जीवित रहने के लिए जीवन सम्बन्धी अनेक क्रियाएँ करनी पड़ती है | इसके लिए ऊर्जा की जरुरत होती है, जो पोषक तत्वों से प्राप्त होती है | जैसा की हम पिछली कक्षा में जान चुके है की कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण एवं विटामिन मुख्य पोषक तत्व है | भोजन के इन पोषक तत्वों से सभी जीव-जंतु, पेड़-पौधे अपनी रजा सम्बन्धी आवश्यकताएँ पूरी करते है | पोषण सभी जीवों के विकास, वृद्धि तथा अन्य प्रक्रियाओं के लिए जरुरी है |
सभी जीवों को पोषण की जरुरत होती है | लेकिन मजेदार बात यह है की केवल हरे पौधे ही अपना पोषण स्वयं कर सकते है | बाकी सभी जीव अपने पोषण के लिए पौधे पर निर्भर करते है | तो क्या हम सब भी अपने भोजन के लिए पेड़-पौधे पर निर्भर करते है ?
फिर भी हम रसोईघर में प्रतिदिन क्या बनाते है ?
जीवों को बनावट, स्वभाव और वास स्थान के अनुसार उनमे भोजन प्राप्ति और उपयोग के तरीके भी अलग-अलग होते है |
Explanation:
please give thanks to all my answer and please mark as brilliant and please f-o-l-l-o-w m-e