Hindi, asked by nishavikashagarwal, 2 days ago

I will mark you as brainliest if you will answer
answer it fast


बदलते मौसम में ‘स्वास्थ्य की देखभाल’  विषय पर दो मित्रों के बीच होने वाली बातचीत को  (8-10 वाक्यों /पाँच जोड़ों ) संवाद रूप में लिखिए।​

Answers

Answered by Anshu1st
1

रोहित एक रोगी है, और उसका मित्र अंकित एक डॉक्टर हैं| बदलते मौसम पर 'स्वस्थ की देखभाल' विषय पर दोनों इस प्रकार से संवाद करते हैं -

रोगी : डॉक्टर साहब, मुझे कल रात से हल्का सा बुखार आ रहा है।

डॉक्टर : ठण्ड तो नहीं लग रही है ?

रोगी : थोड़ी ठण्ड भी महसूस हो रही है, परन्तु सारे शरीर में दर्द का लग रहा है।

डॉक्टर : क्या छींके भी आ रही हैं ?

रोगी : सवेरे के समय चार-पांच छींके एक साथ आई थीं।

डॉक्टर : पेट तो खराब नहीं है ?

रोगी : हाँ, डॉक्टर साहब! आज मेरा पेट साफ़ नहीं हुआ है।

डॉक्टर : (पर्चा लिखकर देते हुए) ये दवाइयां ले लो। दो दिन की दवा है। दिन में तीन बार दो-दो गोली चार घंटे के अंतराल से ले लेना। एक गोली रात को सोते समय दूध के साथ ले लेना।

रोगी : क्या कुछ परहेज भी करना है ?

डॉक्टर : ज्यादा तलाभुना खाने से परहेज करना होगा। हल्का खाना जैसे खिचड़ी खा सकते हो।

रोगी : धन्यवाद अंकित तुम मेरे मित्र के साथ साथ एक बहुत अच्छे डॉक्टर भी हो....

मुझे आशा है कि आपको मेरा उत्तर अच्छा लगा होगा। यदि आपको मेरा उत्तर अच्छा लगा हो तो कृपया मेरे उत्तर को Brainliest मार्क करें एवं मुझे फॉलो करें। धन्यवाद।

Similar questions