Math, asked by navalkirar1987, 22 days ago

(i) यदि त्रिभुज की भुजाए a, b और C हों, तो हीरोन के सूत्र द्वारा त्रिभुज का क्षेत्रफल
Vs (s-a)(s-b)(S-C) होता है, जहाँs=






Answers

Answered by rinkiavinashsingh
0

Step-by-step explanation:

According to Hero formula,

s=1/2×a×b×c

Answered by Anonymous
5

आपका प्रश्न कई की अगर किसी त्रिभुज की भुजा a,b और c है और उसका क्षेत्रफल निकालने के लिए हिरोन के सूत्र लगाया जाएगा जो की इस प्रकार होता है:  \sqrt{{s}(s - a)(s - b)(s - c)} तो इसमें s का मतलब क्या होता है?

_________________

आइए इसको समझते है :

हिरोन के सूत्र का प्रयोग जब किसी त्रिभुज के तीनो भुजाओं का माप ज्ञात हो तब किया जाता है। उनके द्वारा दिए हुए फार्मूले थे  \sqrt{{s}(s - a)(s - b)(s - c)}

अगर इसकी बात करे की इसमें s,a,b और c क्या है, तो वह कुछ इस प्रकार है:-

  • s = त्रिभुज का अर्धपरिमाप होता है।

  • a = त्रिभुज के पहले भुजा का माप।

  • b = त्रिभुज के दूसरे भुजा का माप।

  • c = त्रिभुज के तीसरे भुजा का माप।

हिरोन के नियम के द्वारा त्रिभुज का क्षेत्रफल निकलते समय हमे त्रिभुज का अर्धपरिमाप का जरूरत होता है। अर्धपरिमप का मतलब होता है परिमाप का आधा। अगर इसकी फॉर्मूला की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार होता है:

  • अर्धपरिमाप = \bf{\dfrac{1}{2}}(a+b+c)

यहां पर भी,

  • a = त्रिभुज का पहला भुजा
  • b = त्रिभुज का दूसरा भुजा
  • c = त्रिभुज का तीसरा भुजा।

___________________

उम्मीद करते है की यह उत्तर आपको मदद करेगा।

Similar questions