Hindi, asked by jaincitystore, 7 months ago

इच्छा के अनुसार कौन सा समास है​

Answers

Answered by akshitadubey1155
2

Answer:

इच्छा के अनुसार में अव्ययीभाव समास है

Answered by franktheruler
1

इच्छा के अनुसार अव्ययी भाव समास है।

  • समास का अर्थ होता है छोटा रूप।
  • जब दो अथवा दो से अधिक पद अपने बीच की विभक्तियो का लोप कर जो संक्षिप्त रूप बनाते है उसे समास कहते है। उदाहरण के लिए स्नानघर , इस शब्द का समास विग्रह है स्नान के लिए घर। जब " के लिए" विभक्ति का लोप हो जाता है तो शब्द बन जाता है स्नानघर।
  • अव्ययी भाव समास में पहले पद की प्रधानता होती है।
  • संस्कृत के उपसर्ग युक्त पदों का समावेश भी अव्ययी भाव समास में होता है।
  • अव्ययी भाव समास के कुछ उदाहरण है :
  1. रसोईघर का समास विग्रह होगा रसोई कर लिए घर।
  2. यथाक्रम का समास विग्रह होगा क्रम के अनुसार।
  3. प्रतिदिन का समास विग्रह होगा प्रत्येक दिन , हर दिन।
  4. बीचोबीच का समास विग्रह होगा ठीक बीच में ।

# SPJ 2

और जानें

https://brainly.in/question/8774973

https://brainly.in/question/31426914

Similar questions