Hindi, asked by ronalchakma6, 8 months ago

ICSE Yakaran Suman page 214 Question no. 9 Letter writing​

Attachments:

Answers

Answered by av786153
1

Explanation:

१४/६७, रामनगर

(उत्तराखंड)

दिनांक: 14 सितंबर 2020

प्रिय मित्र राघव,

मुझे आशा है कि तुम कुशल से होगे मैं भी ठीक हूं। मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय में नए प्रधानाचार्य आए हैं। वह बहुत अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं और बच्चों के साथ उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा है। सभी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य जी बहुत ही बाहा गए हैं। प्रधानाचार्य जी बहुत ही अनुभवी और समझदार है। सभी अध्यापक भी प्रधानाचार्य जी की प्रशंसा कर रहे थे।

प्रधानाचार्य जी ने हमारी समस्याओं को बड़ी ही समझदारी और आसानी से हल कर दिया , हमारे विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन अगले हफ्ते से करवाने का आदेश दिया है जिसमें हर एक विद्यार्थी को किसी ना किसी प्रतियोगिता में भाग लेना है।

उम्मीद है तुम्हें भी यह जानकर खुशी होगी और तुम भी किसी ना किसी प्रतियोगिता में भाग अवश्य लोगे ।

अंकल एंव आंटी को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

अयांश

Similar questions