Hindi, asked by suniljhariya07, 1 month ago

idgahकहानी के प्रमुख 7 पात्रों के नाम​

Answers

Answered by karthikeya2199
2

Answer:

amena, Hamid, mohsin, noor Mahmood

Answered by priyanshisingh01
3

Answer:

रमज़ान के पूरे तीस रोज़ों के बाद ईद आयी है। कितना मनोहर, कितना सुहावना प्रभाव है। वृक्षों पर अजीब हरियाली है, खेतों में कुछ अजीब रौनक है, आसमान पर कुछ अजीब लालिमा है। आज का सूर्य देखो, कितना प्यारा, कितना शीतल है, यानी संसार को ईद [1] की बधाई दे रहा है। गाँव में कितनी हलचल है। ईदगाह[2] जाने की तैयारियाँ हो रही हैं। किसी के कुरते में बटन नहीं है, पड़ोस के घर में सुई-धागा लेने दौड़ा जा रहा है। किसी के जूते कड़े हो गए हैं, उनमें तेल डालने के लिए तेली के घर पर भागा जाता है। जल्दी-जल्दी बैलों को सानी-पानी दे दें। ईदगाह से लौटते-लौटते दोपहर हो जायगी। तीन कोस का पैदल रास्ता, फिर सैकड़ों आदमियों से मिलना-भेंटना, दोपहर के पहले लौटना असम्भव है।

टीका टिप्पणी और संदर्भ

मुसलमानों का एक त्योहार जो रमज़ान माह की समाप्ति पर द्वितीया का चंद्रमा देखने के बाद अगले दिन मनाया जाता है

एक ऊँचा स्थान या चबूतरा जहाँ मुसलमान ईद या अन्य मज़हबी उत्सव के दिन एकत्र होकर नमाज़ पढ़ते है। ईद की सामूहिक नमाज़ पढ़ने का विशेष स्थान

रमज़ान के महीने में दिन भर का उपवास

भूतों, प्रेतों का समूह, अनेक भूत/प्रेत

(किसी काम या बात के) विविध नियम, क़ायदे

(घर आदि का) सब धन, वस्तुएँ आदि

जाजिम, दरी या कालीन के ऊपर बिछाने की छपी हुई मोटी दु-सूती चादर

मुसलमानों का नियम है कि नमाज़ पढ़ने के पूर्व वे पहले तीन बार हाथ धोते, तीन बार कुल्ली करते हैं। फिर मुँह धोकर कुहनियों तक हाथ धोते हैं और सिर पर पानी लगे हाथ फेरते हैं। अंत में पाँव धोते हैं। इसी आचार का नाम वजू है।

सिर झुकाना, नमन, (नमाज़ में ) ज़मीन पर सिर रखना

मशक से पानी ढोने का काम करने वाला व्यक्ति

(भिश्तियों का) पानी भरने का चमड़े का बड़ा थैला

ऐसे लोगों का वर्ग जिनमें परस्पर बंधुत्वपूर्ण व्यवहार हो, किसी एक ही वर्ग/उपजाति के लोग

धर्मार्थ प्याऊ

शास्त्र का अर्थ, किसी शास्त्र या उसके किसी अंश आदि के ठीक अर्थ या उसकी सत्यता असत्यता की परीक्षा के लिए होने वाला वाद विवाद

भारतीय पहलवानों को दी जाने वाली रुस्तमे—हिंद उपाधि का अर्थ है 'हिंदुस्तान' का सबसे बड़ा पहलवान

रसोईघर

काग़ज़ की बड़ी पतंग

Similar questions