If I were the Prime Minister of India-An Imaginative Essay in Hindi
Answers
Answered by
102
"Namaste!
भारत के प्रधान मंत्री होने पर, खुशी का एक बड़ा मामला होगा और इसमें अधिक जिम्मेदारियां होंगी। प्रधान मंत्री होने पर, मुझे देश के गरीब किसानों को नहीं भूलना चाहिए।
प्रधान मंत्री होने पर, मैं एक देश बनाना चाहता हूं - एक मजबूत और शैक्षिक देश। मैं एक ऐसा देश बनाने के लिए समर्पित भी होगा जो सभी मनुष्यों और जानवरों के लिए एक सुरक्षित स्थान होगा जहां हर किसी को महत्व और गरिमा दी जाती है।
मैं पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में सेवा करने की भी कोशिश करता हूं, कि मैं सभी रूपों में सभी को प्रेरणा और प्रेरणा का केंद्र होना चाहिए। मैं एक ऐसी सरकार बनाने की कोशिश करूंगा जो लोगों के लिए उत्तरदायी होगा और उनकी रुचियों से खड़ा होगा।
मैं इस तथ्य पर जोर दूंगा कि पर्यावरण का पुनर्वास किया जाना है, मैं अपने नागरिकों से पर्यावरण के हर एक नष्ट हिस्से को पुनर्स्थापित करने और पुनर्वास करने के लिए कहूंगा।
हम, एक देश ईमानदारी और समर्पण के माध्यम से सभी क्षेत्रों में विकास लाने की कोशिश करेगा। आगे की ओर देखते हुए, मेरा उद्देश्य देश को रहने के लिए धरती में सबसे अच्छी जगह बनाना है। मैं धर्मनिरपेक्षता के साथ रहूंगा, सभी धर्मों की समान स्थिति बनाए रखूंगा।
मैं अपने सभी नागरिकों के लिए हर संभव तरीके से रोजगार प्रदान करना चाहता हूं। जब मैं निष्कर्ष निकालता हूं कि शांति और सद्भाव के साथ विकास करना मेरा लक्ष्य होगा।"
भारत के प्रधान मंत्री होने पर, खुशी का एक बड़ा मामला होगा और इसमें अधिक जिम्मेदारियां होंगी। प्रधान मंत्री होने पर, मुझे देश के गरीब किसानों को नहीं भूलना चाहिए।
प्रधान मंत्री होने पर, मैं एक देश बनाना चाहता हूं - एक मजबूत और शैक्षिक देश। मैं एक ऐसा देश बनाने के लिए समर्पित भी होगा जो सभी मनुष्यों और जानवरों के लिए एक सुरक्षित स्थान होगा जहां हर किसी को महत्व और गरिमा दी जाती है।
मैं पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में सेवा करने की भी कोशिश करता हूं, कि मैं सभी रूपों में सभी को प्रेरणा और प्रेरणा का केंद्र होना चाहिए। मैं एक ऐसी सरकार बनाने की कोशिश करूंगा जो लोगों के लिए उत्तरदायी होगा और उनकी रुचियों से खड़ा होगा।
मैं इस तथ्य पर जोर दूंगा कि पर्यावरण का पुनर्वास किया जाना है, मैं अपने नागरिकों से पर्यावरण के हर एक नष्ट हिस्से को पुनर्स्थापित करने और पुनर्वास करने के लिए कहूंगा।
हम, एक देश ईमानदारी और समर्पण के माध्यम से सभी क्षेत्रों में विकास लाने की कोशिश करेगा। आगे की ओर देखते हुए, मेरा उद्देश्य देश को रहने के लिए धरती में सबसे अच्छी जगह बनाना है। मैं धर्मनिरपेक्षता के साथ रहूंगा, सभी धर्मों की समान स्थिति बनाए रखूंगा।
मैं अपने सभी नागरिकों के लिए हर संभव तरीके से रोजगार प्रदान करना चाहता हूं। जब मैं निष्कर्ष निकालता हूं कि शांति और सद्भाव के साथ विकास करना मेरा लक्ष्य होगा।"
DibyaSampad:
Brother just review your answer there are sone silly mistakes
Answered by
58
मित्र आपका यह प्रश्न बहुत मजेदार है ।
मित्र 【 "प्रधानमंत्री" 】पद किसी भी देश का एक महत्वपूर्ण पद है ।
प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा होती है । अगर प्रधानमंत्री मैं होता तो ( सोचने में ही मजा आ गया ☺☺)
मेरे विचार आपके सामने प्रस्तुत है -
अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो , सबसे पहले मैं अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों का चुनाव बहुत सूझबूझ और धैर्य से करता ।
मैं अपने मैं ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों को रखता जिन्हें जिस विषय में रूचि और कुछ अलग करने की अभिलाषा हो ।
मैं इसमें पुराने और नए दोनों प्रकार के व्यक्तित्व को रखता। जिसमें एक अनुभवी व्यक्ति होता , जिसके पास पुराने तरीके का और मजबूत तरीके से काम करने का अनुभव होगा , और एक नया नौजवान होगा जो आधुनिक तरीकों से पुरानी चीजों को बदल कर उनका प्रयोग करेगा ।
★★ क्योंकि कहते हैं ना 【 Old is Gold 】 लेकिन मेरे लिए 【 Old is Gold 】 तो है ही पर मेरे लिए 【 New is Diamond 】 भी है ।★★
अपने मंत्रियों का चुनाव करने के पश्चात में अपना स्वंय का और अपने मंत्रियों का दैनिक जीवन चक्र सुधरता ।
इसके बाद में अपने देश की प्रत्येक समस्या पर गहन अध्ययन करता और प्रत्येक समस्या के विशेषज्ञ से उसके निदान की सलाह लेता ।
सलाह लेने के पश्चात मैं उन सभी समस्याओं को उनके विभागों के मंत्रियों के पास भेज देता और उन्हें 15 दिन के अन्दर उस समस्या के निदान में कई गयी कोशिश की रिपोर्ट देने का सख्त आदेश जारी करता ।
कुछ मंत्री तो 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देंगे परंतु कुछ ,
मंत्री ऐसे भी होंगे जो 15 लोग या 20 दिनों के अंदर प्रति रिपोर्ट नहीं देंगे । तो उन लोगों के लिए मैं उनको 1 महीने के लिए बर्खास्त कर दूंगा । और उनकी जगह पर कुछ मेहनती और ईमानदार नए नौजवानों को लगाकर उनसे रिपोर्ट तैयार करवाऊंगा ।
इस प्रकार की सभी समस्याओं के लिए कुछ ना कुछ कार्य प्रगति पर शुरू हो जाएगा ।
इसके बाद में प्रत्येक राज्य के विकास की ओर ध्यान दूंगा और वहां के प्रमुख समस्याओं का अध्ययन कर वहां कि राज्य सरकार से रिपोर्ट लूंगा ।
आवश्यकता पड़ने पर मैं उस राज्य के हाई कोर्ट के न्यायाधीश को वहां के राज्यपाल द्वारा बर्खास्त भी करवा सकता हूं ।
इसके बाद में प्रत्येक विभाग जैसे बिजली विभाग इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी विभाग और जितनी भी प्राइवेट कंपनियां भारत में बिजनेस कर रही हैं । उन सभी से उनका टेक्स लूंगा । जिसमें उन्हें सिर्फ 2 महीने का टाइम दिया जाएगा ।
जितना भी टेक्स् इकट्ठा होगा उस पूरे टैक्स को मैं 29 राज्यों , 7 केंद्र शासित प्रदेशों के लिये बराबर बाटुगा ।
और सेना के लिए , शिक्षा के लिए ,व्यापार के लिए एवं चिकित्सा के क्षेत्र में प्रत्येक राज्य में एम्स और सेना शिक्षा व्यापार के क्षेत्र में पर्याप्त धन खर्च कर उनका विकास करूंगा ।
इस प्रकार में लगातार 5 वर्षों तक काम करूंगा ।
जिससे मेरे देश की जनता खुश होगी , और मुझे दोबारा वोट देकर प्रधानमंत्री बनाएगी ।
और मैं दोबारा फिर से यही काम करके फिर अगली बार प्रधानमंत्री बनूंगा ।
इस प्रकार में अपने भारत देश को दुनिया के सर्वोच्च शिखर तक ले जाऊंगा ।
( सपना खत्म :(
प्रिय मित्र आपका यह प्रश्न वास्तव में बहुत मजेदार था । मैंने इस प्रश्न का उत्तर देने में पूरे भारत की सैर कर ली ।
अपने दोस्तों को मंत्री बना दिया , विदेशों में भाषण दिया , और पता नही क्या क्या किया इस प्रश्न का उत्तर देते देते ।
Really thanks from heat for giving this valuable
question .This question was really amazing
;) ☺☺☺☺☺☺
मित्र 【 "प्रधानमंत्री" 】पद किसी भी देश का एक महत्वपूर्ण पद है ।
प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा होती है । अगर प्रधानमंत्री मैं होता तो ( सोचने में ही मजा आ गया ☺☺)
मेरे विचार आपके सामने प्रस्तुत है -
अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो , सबसे पहले मैं अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों का चुनाव बहुत सूझबूझ और धैर्य से करता ।
मैं अपने मैं ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों को रखता जिन्हें जिस विषय में रूचि और कुछ अलग करने की अभिलाषा हो ।
मैं इसमें पुराने और नए दोनों प्रकार के व्यक्तित्व को रखता। जिसमें एक अनुभवी व्यक्ति होता , जिसके पास पुराने तरीके का और मजबूत तरीके से काम करने का अनुभव होगा , और एक नया नौजवान होगा जो आधुनिक तरीकों से पुरानी चीजों को बदल कर उनका प्रयोग करेगा ।
★★ क्योंकि कहते हैं ना 【 Old is Gold 】 लेकिन मेरे लिए 【 Old is Gold 】 तो है ही पर मेरे लिए 【 New is Diamond 】 भी है ।★★
अपने मंत्रियों का चुनाव करने के पश्चात में अपना स्वंय का और अपने मंत्रियों का दैनिक जीवन चक्र सुधरता ।
इसके बाद में अपने देश की प्रत्येक समस्या पर गहन अध्ययन करता और प्रत्येक समस्या के विशेषज्ञ से उसके निदान की सलाह लेता ।
सलाह लेने के पश्चात मैं उन सभी समस्याओं को उनके विभागों के मंत्रियों के पास भेज देता और उन्हें 15 दिन के अन्दर उस समस्या के निदान में कई गयी कोशिश की रिपोर्ट देने का सख्त आदेश जारी करता ।
कुछ मंत्री तो 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देंगे परंतु कुछ ,
मंत्री ऐसे भी होंगे जो 15 लोग या 20 दिनों के अंदर प्रति रिपोर्ट नहीं देंगे । तो उन लोगों के लिए मैं उनको 1 महीने के लिए बर्खास्त कर दूंगा । और उनकी जगह पर कुछ मेहनती और ईमानदार नए नौजवानों को लगाकर उनसे रिपोर्ट तैयार करवाऊंगा ।
इस प्रकार की सभी समस्याओं के लिए कुछ ना कुछ कार्य प्रगति पर शुरू हो जाएगा ।
इसके बाद में प्रत्येक राज्य के विकास की ओर ध्यान दूंगा और वहां के प्रमुख समस्याओं का अध्ययन कर वहां कि राज्य सरकार से रिपोर्ट लूंगा ।
आवश्यकता पड़ने पर मैं उस राज्य के हाई कोर्ट के न्यायाधीश को वहां के राज्यपाल द्वारा बर्खास्त भी करवा सकता हूं ।
इसके बाद में प्रत्येक विभाग जैसे बिजली विभाग इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी विभाग और जितनी भी प्राइवेट कंपनियां भारत में बिजनेस कर रही हैं । उन सभी से उनका टेक्स लूंगा । जिसमें उन्हें सिर्फ 2 महीने का टाइम दिया जाएगा ।
जितना भी टेक्स् इकट्ठा होगा उस पूरे टैक्स को मैं 29 राज्यों , 7 केंद्र शासित प्रदेशों के लिये बराबर बाटुगा ।
और सेना के लिए , शिक्षा के लिए ,व्यापार के लिए एवं चिकित्सा के क्षेत्र में प्रत्येक राज्य में एम्स और सेना शिक्षा व्यापार के क्षेत्र में पर्याप्त धन खर्च कर उनका विकास करूंगा ।
इस प्रकार में लगातार 5 वर्षों तक काम करूंगा ।
जिससे मेरे देश की जनता खुश होगी , और मुझे दोबारा वोट देकर प्रधानमंत्री बनाएगी ।
और मैं दोबारा फिर से यही काम करके फिर अगली बार प्रधानमंत्री बनूंगा ।
इस प्रकार में अपने भारत देश को दुनिया के सर्वोच्च शिखर तक ले जाऊंगा ।
( सपना खत्म :(
प्रिय मित्र आपका यह प्रश्न वास्तव में बहुत मजेदार था । मैंने इस प्रश्न का उत्तर देने में पूरे भारत की सैर कर ली ।
अपने दोस्तों को मंत्री बना दिया , विदेशों में भाषण दिया , और पता नही क्या क्या किया इस प्रश्न का उत्तर देते देते ।
Really thanks from heat for giving this valuable
question .This question was really amazing
;) ☺☺☺☺☺☺
Similar questions
Science,
7 months ago
Math,
7 months ago
Computer Science,
7 months ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago