Math, asked by flower161, 1 year ago

if u answering spam then i block your id

Attachments:

Answers

Answered by Olivia09
3
मेरी जीवन में मेरा आदर्श है मेरे पिता वह एक आदर्श व्यक्ति के साथ-साथ एक आदर्श पिता भी है ।

सारी योग्यताएं मौजूद है जो एक अच्छे पिता में होनी चाहिए मेरे पिता केवल मेरे पिता ही नहीं बल्कि वह मेरे अच्छे मित्र भी हैं मुझे अच्छी और बुरी बातों का आभास करा कर आगाह करते रहते हैं ।

वह मुझे हार ना मानने और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देते हुए मेरा हौसला बढ़ाते हैं वह बहुत बुद्धिमान पुरुष है और हमेशा दूसरों की परेशानी में उनकी मदद करते हैं वह अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों को भी बहुत खूब मदद करते हैं वह मेरे हर पेरेंट्स टीचर मीटिंग में मुझे अपने साथ ले जाते हैं ।

और मेरे शिक्षक से मेरे प्रदर्शन के बारे में चर्चा करते हैं पिता से अच्छा मार्गदर्शक कोई हो ही नहीं सकता है वह अपने जीवन में समय का मूल्य सिखाते हैं और कहते हैं ।

कि अगर कोई अपना समय खराब करता है तो समय उसका जीवन नष्ट कर देता है उनकी कुछ प्रमुख विशेषताएं उन्हें दुनिया में सबसे खास बनाई है ।

जैसे धीरज संयम अनुशासन और गंभीरता एवं प्रेम इत्यादि और मैं भी उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके जैसा बनना चाहता हूं।

पिताजी कभी अपनी कोई तकलीफ नहीं बताते बल्कि वह घर के लोगों की हर जरूरत और तकलीफ का पूरा ध्यान रखते हैं ।

इन्हीं सब विशेषताओं के कारण पिता की महानता और अधिक बढ़ जाती है ।

और उनकी तुलना दुनिया के किसी से भी नहीं की जा सकती किताब प्रत्येक बच्चे के लिए धरती पर ईश्वर समान है तथा वह अपनी संतान को सुख देने के लिए अपने सुखों को भूल ही जाते हैं ।

वह दिन-रात अपने बच्चों के साथ ही मेहनत करते हैं और उन्हें वह हर सुविधा देना चाहते हैं जो उन्हें भी कभी नहीं मिली थी ।

कई बार छोटी सी तनख्वाह में भी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए पिता कर्ज में डूब जाते हैं लेकिन बच्चों के सामने कोई भी परेशानी जाहिर नहीं करते शायद इसलिए पिता दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण होते हैं।

Olivia09: see
flower161: i have no option for branilliest for u
Olivia09: ok
flower161: thanx
flower161: olivia didi
flower161: are u here
Similar questions