If you answer it correctly I will mark you as brainliest.
Answers
Answer:
गंगा में उत्तर की ओर से आकर मिलने वाली प्रमुख सहायक नदियाँ यमुना, घाघरा, बागमती, रामगंगा, करनाली (सरयू), ताप्ती, गंडक, कोसी और काक्षी हैं तथा दक्षिण के पठार से आकर इसमें मिलने वाली प्रमुख नदियाँ सोन, बेतवा, केन, दक्षिणी टोस आदि हैं।गंगा भारत की एक अत्यन्त पवित्र नदी है जिसका जल काफ़ी दिनों तक रखने के बावजूद अशुद्ध नहीं होता जबकि साधारण जल कुछ दिनों में ही सड़ जाता है। ... भागीरथी के देवप्रयाग तक आते-आते इसमें कुछ चट्टानें घुल जाती हैं जिससे इसके जल में ऐसी क्षमता पैदा हो जाती है जो उसके पानी को सड़ने नहीं देती
mark me brainliest please
Answer:
गंगा नदी
Explanation:
यह नदी हिमालय से हो कर निकलती है । इसका शुद्ध और शीतल जल सबके मन को भाता है। इस नदी ने छोटे -बड़े
सभी लोगो की प्यास बुझाई है । शाम के समय इसका नजारा सबसे आकर्षक होता है। हम बचपन में इस नदी के तट पर नहाते थे , बड़ी मज़ा अती थी ।