Hindi, asked by poonamsaxena496, 5 months ago

if you give me correct answer in 200 words.....i will mark u as brainliest.....also give you 15 thanks.....also give you 50 points
spam answer will reported ❌❌❌❌❌

Attachments:

Answers

Answered by shubhshubhi2020
1

Answer:

आज की पूरी दुनिया मोबाइल फ़ोन के बैगर अधूरी है। ज़िन्दगी के हर पहलु में मोबाइल फ़ोन के बिना हम असक्रिय हो जाते है। हर काम के लिए सुबह से लेकर रात तक मोबाइल फ़ोन की ज़रूरत पड़ती है। बच्चे टुइशन पर पहुँचते है और अपने परिवार वालों को इतलाह करना नहीं भूलते है। दफ्तर के सारे ज़रूरी कार्य से सम्बंधित वार्तालाप मोबाइल के बिना नहीं हो सकता है। मोबाइल फ़ोन से हम दुनिया के किसी भी हिस्से से बात कर सकते है। मोबाइल से हम किसी को सन्देश कुछ ही सेकंड में भेज सकते है। मोबाइल में हम कभी भी रेडियो के गाने सुन सकते है। किसी भी समय अपने गणित के हिसाब मोबाइल में गणना कर सकते है। हम अपना जीवन मोबाइल के बिना कल्पना तक नहीं कर सकते है। बच्चे हो या बड़े सब इस मोबाइल फ़ोन से चिपकर बैठ जाते है।

मोबाइल जब इंटरनेट से जुड़ गया तो इससे मनुष्य जाति का जुड़ाव ज़्यादा बढ़ गया है। बच्चे जब ही अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते है और मम्मी-पापा के मोबाइल पर जाकर गेम्स और कार्टून देखने बैठ जाते है। मोबाइल हमारे परिवार के सदस्य जैसा हो गया है जिसके बिना हमारा जीवन सुना -सुना सा लगता है। आजकल माता -पिता बच्चो को समय नहीं दे पाते है। बच्चो को नियंत्रित एक जगह पर बैठाने के लिए मोबाइल फ़ोन पकड़ा देते है। इसी तरीके से बच्चों को मोबाइल फ़ोन की आदत लग जाती है। जिस आदत को बाद में अभिभावक चाहकर भी नहीं सुधार पाते है। मोबाइल फ़ोन के इंटरनेट से जुड़ने के कारण लॉक डाउन की परिस्थिति में हम घर बैठे अपने परिजनों से बात कर सकते है। दफ्तर का काम इंटरनेट के ज़रिये काफी आसान हो गया है। हम कहीं पर घूमने जाए तो आसानी से अपने पलों को मोबाइल यन्त्र पर कैद कर सकते है और किसी भी समय उसे देख भी सकते है। मोबाइल फ़ोन ने मनुष्य के जीवन को एक नए मुकाम तक पहुँचाया है।हर एक चीज़ के गुण और अवगुण होते है। मोबाइल फ़ोन के भी है। मोबाइल फ़ोन से निकलने वाली हानिकारक रेडिएशन्स हमारे स्वस्थ के लिए अच्छा नहीं है। मोबाइल फ़ोन युवा पीढ़ी के लिए एक नशे के सामान फैल रहा है। हर किसी वस्तु का सही इस्तेमाल आवश्यक है। वर्त्तमान काल में विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है। मोबाइल भी विज्ञान की ही देन है। मोबाइल फ़ोन की कीमत वक़्त के साथ-साथ नीचे आ रही है। इसीलिए हर इंसान मोबाइल फ़ोन आसानी से खरीद सकता है। हर दिन नए -नए मॉडल बाजार में उपलब्ध है। मोबाइल के आ जाने से कंप्यूटर का महत्व ख़त्म हो रहा है। लोग छोटे -बड़े सारे काम मोबाइल पर कर सकते है। आजकल स्मार्टफोन बाजार में नविन विशेषताओं के साथ उपलब्ध है। स्मार्टफोन में जीपीएस तकनीक से हम किसी का पता तुरंत लगा सकते है। मोबाइल के आ जाने से विद्यार्थी पढ़ाई पर ज़्यादा मन नहीं लगाते है।

10 के दशक में मोबाइल फ़ोन नहीं था। हम खत अपने परिवार के लोगों को लिखते थे लेकिन आजकल इस व्यस्त ज़िन्दगी में लोग सुख-दुःख के हर सन्देश मोबाइल से भेज देते है। पहले अभिभावकों के पास बच्चो के लिए समय हुआ करता था लेकिन मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से रिश्तों में दूरियां बढ़ रही है।

मोबाइल फ़ोन का आविष्कार मानव जाति के लिए वरदान है। लेकिन इसका उपयोग भी हमारे हाथ में है। सही दिशा और सीमित मात्रा में मोबाइल फ़ोन का उपयोग करने से रिश्तों में दूरी कम आएगी। मोबाइल को हमे अपने ऊपर हावी होने का मौका नहीं देना है। यह सिर्फ हम पर निर्भर करता है कि भविष्य में हम इसे अपने ज़िन्दगी में कैसे अपनाते है।

Similar questions