Hindi, asked by KAWAKIotsutsuki, 9 months ago

if you know the ans then answer it
and those users who just know spaming just go to HELL !!​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

प्रिय मित्र

KAWAKI OTSUTSUKI ,

मैं यहां ठीक हू, और आशा करता हूं कि तुम और अपने पूरे परिवार के साथ कुशल पूर्वक होंगे । मित्र मैं तुम्हे यह बताना चाहता हूं कि आजकल सारे लोग तंबाकू, मसाला , गुटखा आदि का प्रयोग करते हैं और यह नहीं जानते कि के सेहत के लिए वह कितना हानिकारक है। हमें उन्हें यह बताना चाहिए कि यह उनके लिए कितना नुकसानदायक है। ईसका प्रयोग करने से लोग गहरी से गहरी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं। हमें इससे होने वाले नुकसान के बारे में बता कर लोगों को जागरूक करना पड़ेगा तथा पास पड़ोस के लोगों को भी बारे में इसके बारे में बताना पड़ेगा। तंबाकू गुटका मसाला यादी छोड़ने की प्रतिज्ञा करवानी पड़ेगी तब जाके यह बीमारी हमारी समाज से दूर हो जाएगी। पता पता मैं आपसे आशा करता हूं कि आप भी इससे होने वाली बीमारियों और दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करे। विशेष अगले पत्र में बड़ों को प्रणाम ।

तुम्हारा मित्र

Tekashi 6ixty 9ine

-----------------------------------------------------------

( ok ok इस बार cerious होकर लिखा

गुस्सा मत कर bhai )

Answered by Anonymous
2

Answer:

प्रिय मित्र नरूटो ,

मैं यहां ठीक हूं आशा है तुम वहां ठीक होंगे। मित्र मेने ये पत्र तुम्हे ये बताने के लिए लिखा है कि पिछले एक हजार वर्षों से तंबाकू का उपयोग दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में किसी न किसी रूप में किया जाता रहा है। चबाने वाला तम्बाकू को अकेले या किन्हीं अन्य अवयवों के साथ संयोजन में उपयोग किया जाता है। भारत में तम्बाकू कई रूप में खाई जाती है जैसे - पान (बीटल क्विड), सूखे पत्ते (पत्ति), पेस्ट (कीवान, जरदा), चूने के साथ तंबाकू (खैनी)।

गुटका या गुटखा चबाने वाली तंबाकू, सूखी सुपारी और पाम नट का एक मीठा मिश्रण होता है, जो भारत में माउथ फ्रेशनर के रूप में बेचा जाता है। इसमें कुछ कैंसर जनक तत्त्व पाए जाते हैं, जिन्हें मुंह के कैंसर और अन्य गंभीर नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों के लिए जिम्मेदार माना जाता है और इसलिए भारत में इन पर भी सिगरेट के समान ही प्रतिबंध और चेतावनी अंकित करना अनिवार्य होता है। इसलिये हमें अगर कोई वक्ती पान मसाला या गुटका कहते या खरीदते हुए दिखे तो उसे इसकी हनियो की बारे में बताना हमारा काम है।

आशा करता हूं तुम मेरी बतीन समझ गई होंगे

तुम्हारा मित्र

सासुके

Similar questions