Hindi, asked by gtmamar2007, 3 months ago

इफ्फन और टोपी की मित्रता भारतीय समाज में किस प्रकार लाभदायक है?​

Answers

Answered by Anonymous
11

इफ्फन और टोपी शुक्ला अलग - अलग मजहब के थे । इसके बावजूद दोनों पक्के दोस्त थे । उनकी दोस्ती के बीच में मजहब की दीवार नहीं आ पाई । दोनों प्रेम के अटूट बंधन में बंधे थे । इफ्फन के बिना टोपी अधूरा सा था । जब इफ्फन के पिता का तबादला हुआ तो टोपी बिल्कुल अकेला रह गया था । इसके बाद वो कभी कोई मित्र नहीं बना पाया । आज के समय में ऐसी निस्वार्थ दोस्ती कम ही देखने को मिलती है । अगर ऐसी दोस्ती इस जमाने में हो जाए तो इंसान का जीवन ही बदल जाए । इस स्वार्थी दुनिया में सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है । वर्तमान समय में ऐसे ही सच्चे और अच्छे लोगों को देश की जरूरत है ।

Similar questions