Hindi, asked by punya30a, 1 year ago

iffan aur topi shukla ke jivan mulyo ke aadhar par sambandho ki samiksha kijiye​

Answers

Answered by friendsboring8
35

Answer:

इफ़्फ़न और टोपी की दोस्ती उन जीवन मूल्यों को दर्शाती है, जहाँ मनुष्य को सिखाया जाता है कि सभी को प्रेम करे। जाति तथा धर्म के आधार पर भेदभाव न करें। अपने दोस्त का साथ निभाओ और अपनी दोस्ती पूरी ईमानदारी से निभाओ। इफ़्फ़न और टोपी की दोस्ती आदर्श दोस्ती थी। उन्होंने अपनी दोस्ती के मध्य किसी से आने नहीं दिया।

Answered by Anonymous
23

Answer:

दोस्ती

Explanation:

दोस्ती

इफन और टोपी मिश्रा दो परम मित्र थे।

उन दोनों कि दोस्ती इतनी गहरी थी कि उनके बीच धरम,मजहब जैसी बातें कभी आड़े नहीं आईं।

इफन की दादी भी टोपी की अपने पोते इफन

के जैसा ही मानती थी।जब इफन की दादी गुजरी तब टोपी को भी लगा की उसकी दादी गुजरी।

टोपी और इफन भी इसी तरह गलियों में खेलते कूदते, खाते और मिलकर एक परिवार की तरह ही रहते थे।

इफन और टोपी की दोस्ती देखकर हमें सच्ची मित्रता के मूल्य मिलते हैं।हमें समझ आता है कि

यदि हम साम्प्रदायिकता और धर्म के नाम पर बहस

ना करें तो हम आज के समय में भी मिलजुल के साथ रह सकते हैं।

Similar questions