iffan ki dadi charitra chitran
Answers
“इफ्फन की दादी” का चरित्र:
यह प्रश्न टोपी शुक्ला कहानी का है : टोपी शुक्ला दो अलग-अलग धर्मों से जुड़े बच्चों और एक बच्चे व एक बुढ़ी दादी के बीच स्नेह की कहानी है।
“इफ्फन की दादी” का चरित्र:
इफ्फन की दादी समझदार स्त्री थी | वह दयालु और ज्ञानी थी| इफ्फन की दादी दिल की बहुत साफ और बहुत अच्छी थी | इफ्फन की दादी उसे बहुत प्यार करती थी। वह इफ्फन के दोस्त टोपी को बहुत प्यार करती थी | टोपी से अपना पन रखती थी। दादी उसको रात में अनार परी, बहराम डाकू, इत्यादि जैसी अनेक कहानियां सुनाती थी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/15681091
रिश्तों की बुनियाद प्रेम है।' टोपी शुक्ला' पाठ से उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/13792960
सच्चा मित्र जीवन की अनुपम निधि होता है। टोपी शुक्ला एवं इफ्फन का उदाहरण देते हुए-अपने विचार वक्त कीजिए।
इफ्फन की दादी समझदार स्त्री थी | वह दयालु और ज्ञानी थी| इफ्फन की दादी दिल की बहुत साफ और बहुत अच्छी थी | इफ्फन की दादी उसे बहुत प्यार करती थी। वह इफ्फन के दोस्त टोपी को बहुत प्यार करती थी | टोपी से अपना पन रखती थी। दादी उसको रात में अनार परी, बहराम डाकू, इत्यादि जैसी अनेक कहानियां सुनाती थी।