Hindi, asked by skaju4kanikiki, 1 year ago

इफ़्फ़न की दादी अपने पीहर क्यों जाना चाहती थीं?

NCERT Class 10th: संचयन भाग-2 हिंदी पाठ 3- टोपी शुक्ला

Answers

Answered by divyakag
68
इफ़्फ़न की दादी मौलवी की बेटी न होकर ज़मीदार की बेटी थी। वह वहाँ दूध, घी, दही खाती थी। लखनऊ आकर वह इसके लिए तरस गई क्योंकि यहाँ मौलविन बन कर रहना पड़ता था। इसलिए उन्हें पीहर जाना अच्छा लगता था।
Answered by Priatouri
16

क्योंकि अपने मायके में वह खूब दूध घी और दही खाती थी लेकिन लखनऊ आकर वह इसके लिए जैसे तरह ही गई थी।

Explanation:

  • इफ्फन की दादी जमीदार खानदान से आई थी।
  • वहां उन्हें किसी भी प्रकार के खाने की कोई कमी ना थी परंतु जब उनका विवाह मौलवी साहब के साथ करा दिया गया तो उन्हें पाबंदी में रहना पड़ता था।
  • अपने मायके में वह खूब दूध घी और दही खाती थी लेकिन लखनऊ आकर वह इसके लिए जैसे तरह ही गई थी।
  • इसलिए इफ्फन की दादी अपने पीहर जाना चाहती थी।

ऐसे और प्रश्न उत्तर देखने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

कवि ने चिड़िया को छोटी, संतोषी, मुँह बोली और गरबीली चिड़िया क्यों कहा है?

brainly.in/question/3657617

"अम्मी" शब्द पर टोपी के घरवालों की क्या प्रतिक्रिया हुई?

brainly.in/question/327901

Similar questions