Hindi, asked by priyanshisaini905, 10 months ago

IGMDP का पूरा नाम क्या है? इसके विषय में जानकारी दीजिए।​

Answers

Answered by agrippa
1

IGDMP

Explanation:

  • एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (IGMDP) मिसाइलों की एक विस्तृत श्रृंखला के अनुसंधान और विकास के लिए  भारतीय रक्षा मंत्रालय का प्रोग्राम था।

  • कार्यक्रम का प्रबंधन रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और अन्य भारतीय सरकारी राजनीतिक संगठनों के साथ साझेदारी में आयुध कारखानों बोर्ड द्वारा किया गया था।

  • यह परियोजना 1982-83 में अब्दुल कलाम के नेतृत्व में शुरू हुई और  2008 में  सामरिक मिसाइलों के सफलतापूर्वक विकसित होने के बाद समाप्त हो गयी

Learn More:  

What is full form of DRDO?

https://brainly.in/question/610411

Similar questions