Hindi, asked by manasmuralidhar12, 4 months ago


(ii) आपकी चचेरी बहन जो गाँव में रहती है, उसकी दसवीं के बाद शिक्षा रोक
दी गई है अतः उसकी आगे की शिक्षा जारी रखने का निवेदन करते हुए
अपने चाचाजी को पत्र लिखिये जिसमें नारी शिक्षा की आवश्यकता और उसके
लाभों की भी चर्चा कीजिये।

Answers

Answered by mk9619630617
5

Explanation:

दि: 12 डिसेबंर 2019

माननीय चाचाजी,

नमस्कार,

कल माताजी का पत्र मिला । मालूम हुआ कि दो महीनो में मांडवी दीदी की परीक्षा शुरू होने वाली है । मेरी तरफ से उन्हें सौभाग्य है ।चाचाजी मुझे यह भी पता चला कि आप दीदी की दसवीं कक्षा के बाद उनकी पढ़ाई रुकवा देंगे ।

मुझे यह जानकर बहुत खेद हुआ कि आप दीदी की पढ़ाई इसीलिए रुकवा रहे है कि वह एक लड़की है । चाचाजी हमे एसा नहीं करना चाहिए । लड़के और लड़कियां दोनों ही हमारे देश के भविष्य है । हमे लड़कीयो को उचित शिक्षा देनी चाहिए । हमे लड़की यो लड़को से कम नहीं समझना चाहिए ।

मुझे आशा है कि आप दीदी की पढ़ाई जारी रखेंगे ।

आपका भतीजा

सूरज कुमार

Similar questions