Hindi, asked by ruchitakotian3, 9 months ago

(ii) ऐसे शब्द जिनका अर्थ निम्न शब्द हों :
(1) आकाश =--
| (2) कमल =--------------​

Answers

Answered by bhatiamona
0

ऐसे शब्द जिनका अर्थ निम्न शब्द हों :

(1) आकाश

(2) कमल

दोनों शब्दों के समान अर्थ वाले शब्द निम्न होंगे :

(1) आकाश : गगन, व्योम, आसमान, अंबर

(2) कमल : नीरज, पंकज, जलज, सरोज

व्याख्या :

हिंदी भाषा में एक ही अर्थ से संबंध रखने वाले अनेक शब्द होते हैं, जो उसी शब्द का समान अर्थ लिये होते हैं। इसलिए पर्यायवाची शब्द को समानार्थी शब्द भी कहते हैं। यह शब्द किसी शब्द के स्थान पर प्रयोग किए जा सकते हैं। हिंदी में पर्यायवाची शब्दों का उपयोग आम है और ये भाषा में विविधता प्रदान करते हैं।

किवाड़ : पट, कपाट

अम्मा : माँ, माता, जननी।

पर : किंतु, परंतु, पंख

चिडिया : खग, विहग, अंडज

आँख : नयन, लोचन, नेत्र

कपड़ा : वस्त्र, अम्बर, चीर

जमीन : धरती, भूमि, भूखंड

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/54882684

रुकावट या बाधा का पर्यायवाची।

https://brainly.in/question/5954801

दुष्ट का पर्यायवाची ?

Similar questions